नयी दिल्ली : छठ पूजा पर घर जाने का अरमान लेकर लोग रेलवे स्टेशनों पर उमड़ पड़े हैं. सुबह लोगों की भीड़ रेलवे स्टेशन पर दिखी. अपना सामान लेकर लोग रेलवे स्टेशन पहुंचे और अपने घर की ओर रवाना हुए. आपको बता दें कि बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के काफी लोग देश की राजधानी दिल्ली में रहते हैं और छठ पूजा अपने घर में मनाना चाहते हैं.
सीमित ट्रेनों के आगे कुछ लोगों की यह ख्वाहिश पूरी होने की उम्मीद कम नजर आ रही है. हालत यह है कि अधिकतर ट्रेनों में नो बुकिंग का बोर्ड टंग दिया गया है. लोग जनरल बोगी में यात्रा कर भी घर पहुंचने को आतुर नजर आ रहे हैं, लेकिन भीड़ इतनी कि जिनकी सीट कंफर्म है वह भी ट्रेन में नहीं चढ़ पा रहे हैं.
VIRAL SONG : मजहब की बंदिशों को तोड़ता कल्पना पटवारी का छठपर्व का ये वीडियो
इतनी ही मुश्किल नहीं हो रही लोगों को, ट्रेनों की लेटलतीफी से दिक्कतें और बढ़ रही हैं. लोगों को घंटों प्लेटफार्म पर इंतजार करना पड़ रहा है. ट्रेनों के देर से रवाना होने के कारण स्टेशनों पर भीड़ का दबाव लगातार बढ़ रहा है.
बिहार की ओर जाने वाली ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर पहुंचते ही भीड़ बेकाबू हो रही है. रविवार को भी नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यही नजारा देखने को मिला. ट्रेनों के जनरल कोच के साथ ही स्लीपर कोच में भी पैर रखने की जगह नहीं है. कोई शौचालय में बैठ रहा है तो कोई गेट पर लटककर ही यात्रा करने का जोखिम ले रहा है.
इस भीड़ में सबसे ज्यादा दिक्कत बुजुर्गो, महिलाओं व बच्चों को हो रही है.
Heavy rush of passengers at New Delhi railway station in early morning hours ahead of 'Chhath Puja' pic.twitter.com/GZGEoeJCO3
— ANI (@ANI) October 23, 2017

