10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रवर्तन निदेशालय ने वीरभद्र के परिवार की 5.6 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की

नयी दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और उनके परिवार के खिलाफ अपनी धनशोधन जांच के सिलसिले में शुक्रवार को 5.6 करोड़ रुपये कीमत की संपत्ति जब्त की. चुनाव आयोग ने राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव की तिथियां कल ही घोषित की थीं. केंद्रीय एजेंसी ने कहा कि संपत्ति में चल […]

नयी दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और उनके परिवार के खिलाफ अपनी धनशोधन जांच के सिलसिले में शुक्रवार को 5.6 करोड़ रुपये कीमत की संपत्ति जब्त की. चुनाव आयोग ने राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव की तिथियां कल ही घोषित की थीं. केंद्रीय एजेंसी ने कहा कि संपत्ति में चल और अचल दोनों शामिल हैं और ये मुख्यमंत्री के पुत्र विक्रमादित्य सिंह, पुत्री अपराजिता सिंह और पत्नी प्रतिभा सिंह के नाम हैं.

इसे भी पढ़ेंः भाजपा ने हिमाचल के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह पर घूस लेने और धांधली का आरोप लगाया

प्रवर्तन निदेशालय ने कहा कि उसने धनशोधन कानून के प्रावधानों के तहत जब्ती का एक अंतरिम आदेश जारी किया था. एजेंसी ने एक बयान में कहा कि इस आदेश के तहत दिल्ली में डेरा मंडी स्थित उस फाॅर्महाउस के एक हिस्से से 4.2 करोड़ रुपये जब्त किये गये, जो कि मेसर्स तारिनी इंटरनेशनल के नाम है और इसके साथ ही गुजरात के वापी स्थित मेसर्स तारिनी इंफ्रा दमनगंगा परियोजना की अचल परिसम्पत्ति जब्त की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें