10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पारसी महिला किसी हिंदू पुरूष से विवाह करे तो उसका धर्म बदलता है या नहीं? अब संविधान पीठ करेगी फैसला

नयी दिल्ली : पारसी विवाह कानून के मुद्दे पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने आज इस मसले को संविधान पीठ के पास भेजा है. जिसमें यह सवाल किया गया है कि क्या किसी हिंदू पुरूष से विवाह करने के बाद किसी पारसी महिला का धर्म परिवर्तन हो जाता है. गौरतलब है कि बंबई उच्च […]

नयी दिल्ली : पारसी विवाह कानून के मुद्दे पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने आज इस मसले को संविधान पीठ के पास भेजा है. जिसमें यह सवाल किया गया है कि क्या किसी हिंदू पुरूष से विवाह करने के बाद किसी पारसी महिला का धर्म परिवर्तन हो जाता है.

गौरतलब है कि बंबई उच्च न्यायालय ने कहा था कि ऐसा समझा जाता है कि हिंदू पुरुष से विवाह करने के बाद सांस्कृतिक परंपराओं के अनुरुप पारसी महिला का हिंदू धर्म में धर्मांतरण हो गया होगा. सुप्रीम कोर्ट ने पांच सदस्यीय संविधान पीठ से इसी संबंध में पूछा है कि क्या किसी हिंदू से शादी करने के बाद एक पारसी महिला का स्वत: हिंदू धर्म में धर्मांतरण हो जाता है.
चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा ने कहा कि पांच सदस्यीय संविधान पीठ इस मसले पर बेहतर तरीके से बता सकती है, जैसा कि ‘ट्रिपल तलाक’ के मामले में हुआ. न्यायमूर्ति एएम खानविलकर और डीवाय चंद्रचूड़ ने कहा कि बड़ी पीठ संस्कृति का अध्ययन यह तय करेगी कि क्या एक महिला का धर्म शादी के बाद स्वत: बदल जाता है.
कोर्ट गोलरोक गुप्ता की उस याचिका पर सुनवाई कर रही है, जिसमें यह बंबई उच्च न्यायालय के फैसले को चुनौती दी गयी है और यह कहा गया है कि स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत एक पारसी महिला जब हिंदू पुरूष से शादी करती है, तो उसका धर्म स्वत: बदल जाता है.

यह भी पढ़े: –

‘सपने सच होते हैं’- 3 : पत्रकारों में होती है खबर खोजने की अद्‌भुत क्षमता

लालू की पार्टी का उत्तराधिकारी तय है, जानिए कौन बनेगा राजद का अध्यक्ष !

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें