मुंबई : शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे नेशनिवारको भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर पलटवार करते हुए कहा कि वह उसे देशभक्ति नसिखाये. मुंबई के शिवाजी पार्क में अपनी पार्टी की दशहरा रैली को संबोधित करते हुए उद्धव ने कहा, ‘हमें देशभक्ति नहीं सिखाइए. अभी वह दिन नहीं आया है कि हमें देशभक्ति सिखायी जाए.’
An atmosphere was created that those who favor demonetization are deshbhakt and those who oppose it are deshdrohi: Uddhav Thackeray
— ANI (@ANI) September 30, 2017
उन्होंने कहा, ‘माहौल बनाया गया कि जो लोग नोटबंदी का समर्थन करते हैं, वह देशभक्त हैं और जो लोग इसका विरोध करते हैं, वे देशद्रोही हैं.’ वह पिछले वर्ष केंद्र सरकार द्वारा पांच सौ और हजाररुपये के नोट पर प्रतिबंध लगाने के निर्णय का जिक्र कर रहे थे.
समाजवादी पार्टी की प्रवक्ता पंखुड़ी को मिली बलात्कार की धमकी, ट्विटर पर मचा बवाल
उद्धव ने शिवसेना के कार्यकर्ताओं से अपील की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर व्यक्तिगत हमला करने से बचें, जैसा कि हाल में महंगाई के खिलाफ शिवसेना के प्रदर्शन के दौरान किया गया था.
शिवसेना के नेता ने जम्मू-कश्मीर में पीडीपी के साथ भाजपा के सत्ता साझा करने की असंगति की तरफ भी इशारा किया था. उन्होंने पूछा, ‘कश्मीर में आपका (भाजपा) पीडीपी से कैसा वैचारिक संबंध है? जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को क्यों नहीं खत्म किया जा रहा है?’
We allied with BJP for sole purpose of unity of Hindu votes.If they think we are of no use to them,we'll see how to deal with it-U Thackeray
— ANI (@ANI) September 30, 2017
उद्धव ने कहा, ‘हमने हिंदुत्व के लिए भाजपा के साथ गठबंधन किया, जब हिंदुत्व को वर्जित शब्द माना जाता था. अगर वे (भाजपा नेता) सोचते हैं कि हमारा उनके लिए कोई महत्व नहीं है, तो हम देखेंगे.’ उन्होंने कहा, ‘हमें जानना चाहिए कि आपके हिंदुत्व की परिभाषा क्या है.’
Govt says GST brings uniform taxation. Where is the uniformity? Even Pakistan has cheaper petrol than us: Shiv Sena chief Uddhav Thackeray pic.twitter.com/yPYsG7UTTX
— ANI (@ANI) September 30, 2017
मोदी की महत्वाकांक्षी परियोजना का विरोध करते हुए उद्धव ने कहा, ‘बुलेट ट्रेन कौन चाहता है? पहले रेल ढांचे में सुधार कीजिए.’ पेट्रोल और डीजल की अधिक कीमतों पर उद्धव ने कहा, ‘यह सरकार कहती है कि जीएसटी से कर में एकरूपता आयेगी. एकरूपता कहां है? पाकिस्तान में भी हमारे यहां से सस्ता पेट्रोल है.’