17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा कार्यकारिणी में मोदी ने दिया 2019 का मंत्र : सत्ता को मानें साधन, हर गांव पहुंचें कार्यकर्ता

नयी दिल्ली :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजभारतीयजनतापार्टी कीकार्यकारिणी कोसंबोधित करते हुएपार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं को 2019मेंपार्टीकीजीत पक्की करने के लिए मंत्र दिये.प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यकारिणी में कहा कि आज कोई राजनीतिक दल उतना सक्रिय नहीं है, जितना भाजपा है. उन्होंने कहा किपरंपरागतराजनीति में चुनाव लड़ना और जीतना चलता रहताहै, लेकिन इसके माध्यम सेजनताका जो विश्वास […]

नयी दिल्ली :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजभारतीयजनतापार्टी कीकार्यकारिणी कोसंबोधित करते हुएपार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं को 2019मेंपार्टीकीजीत पक्की करने के लिए मंत्र दिये.प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यकारिणी में कहा कि आज कोई राजनीतिक दल उतना सक्रिय नहीं है, जितना भाजपा है. उन्होंने कहा किपरंपरागतराजनीति में चुनाव लड़ना और जीतना चलता रहताहै, लेकिन इसके माध्यम सेजनताका जो विश्वास मिला है, उसे साधन मानें और उसके माध्यम से लोकतंत्रको चुनाव से आगे लेकर जायें.प्रधानमंत्री ने कहा कि उसको बदलने काकामभाजपाको करना है. उन्होंने कहा कि सत्ता सुख के लिए नहीं सेवा के लिए है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकारिणी भाषण की जानकारी देते हुए वरिष्ठ पार्टी नेता व वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा कि उनके भाषण का मूल केंद्र राजनीतिक संगठन के नाते जनभागीदारी था. प्रधानमंत्री ने कहा कि लेकिन जबतक राजनीतिक कार्यकर्ता जनभागीदारी में हिस्सा नहीं लेते तबतक कार्यक्रम पूरी सफलता की आरे अागे नहीं बढ़ पाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान अपने विकास प्रयासों का जिक्र करते हुए कहा कि घरों में एलइडी बल्ब पहुंचे, किसानों की आय 2022 तक दोगुणी हो जाये इसके लिए हमें प्रयास करने हैं.

उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में हर गांव तक एक कार्यकर्ता जायें,वहांकी समस्या क्या है, उसे चिह्नित करें और उसका क्या हलहो सकता है यह देखें. वे कार्यकर्ता सरकार वगांवके बीच लिंक बनें.

भाजपा कार्यकारिणी : मिशन – 2019 के लिए शाह ने गिनाने के लिए काम और हमले के लिए नाम तय किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में उत्तरप्रदेश का जिक्र किया. उन्होंने हाल के बनारस दौरे का जिक्र करते हुए कहा कि वहां जो शौचालय बने हैं, उसका नाम इज्जत घर दिया गया है. उन्होंने कहा कि यह संदेश सहज लाेगों तक पहुंचता है. उन्हाेंने कहा कि हमारी भाषा सरल व सहज हो. प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि टीकाकरण के लिए संचालित होने वाली इंद्रधनुष योजना में जनभागीदारी हो, ताकि लोगों को इससे जोड़ा जा सके.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विपक्ष के लिए सत्ता उपभोग की वस्तु है. उन्होंने कहा कि विपक्ष में रहना साधना है, लेकिन विपक्ष में कैसे रहना है यह बात वह समझ नहीं पाये हैं. उन्होंने कहा कि सरकार की कई योजनाएं हैं, जिन्हें आधार से लिंक करने से सेविंग हुई है. इसका व्यवस्था के अंदर उपयोग हो सकता है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई जारी रखने का एलान किया. अरुण जेटली ने जानकारी दी है कि 31 अक्तूबर को रन फोर यूनिटी होगा.

वाराणसी यात्रा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2019 की मुश्किलों को आसान करने के सफर पर निकल पड़े हैं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें