28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Facebook ने उपभोक्ताओं को किया आगाह, कहा- Fake News का करें जांच-पड़ताल

नयी दिल्ली : प्रमुख सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक ने अपने उपभोक्ताओं को फर्जी खबरों के प्रति आगाह करते हुए शुक्रवार को कहा कि इस समस्या से मिलकर ही निपटा जा सकता है. कंपनी ने इस बारे में प्रमुख समाचार पत्रों में पूरे पन्ने का एक विज्ञापन छपवाया है, जिसे फर्जी खबरों के खिलाफ उसके अभियान […]

नयी दिल्ली : प्रमुख सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक ने अपने उपभोक्ताओं को फर्जी खबरों के प्रति आगाह करते हुए शुक्रवार को कहा कि इस समस्या से मिलकर ही निपटा जा सकता है. कंपनी ने इस बारे में प्रमुख समाचार पत्रों में पूरे पन्ने का एक विज्ञापन छपवाया है, जिसे फर्जी खबरों के खिलाफ उसके अभियान तथा इसको लेकर लोगों को जागरूक बनाने की पहल के रूप में देखा जा रहा है.

इसे भी पढ़ें : फेसबुक बना रहा है फेक न्यूज को खत्म करने का मास्टर प्लान

फेसबुक ने यह कदम ऐसे समय में उठाया है, जब सोशल मीडिया विशेषकर फेसबुक व व्हाट्सएप के जरिये फर्जी झूठे समाचार, सूचनाएं फैलाये जाने को लेकर खासी चिंता जतायी जा रही है. व्हाटसएप भी अब फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी है. इस विज्ञापन में केवल फेसबुक का प्रतीक चिह्न है. इसका संदेश है, हम मिलकर झूठी खबरों को सीमित कर सकते हैं.

फेसबुक का कहना है कि वह झूठी खबरों के प्रसार पर लगाम लगाने की दिशा में काम कर रही है. साथ ही, वह लोगों को सक्षम बनाना चाहती है कि वे झूठी फर्जी खबरों की पहचान कर सकें. कंपनी ने उपभोक्ताओं व पाठकों को सलाह दी है कि किसी भी खबर पर भरोसा करने से पहले उसके बारे में जांच-पड़ताल कर ली जायेगी. इसमें यह भी बताया गया है कि आमतौर किस तरह की खबरें फर्जी या झूठी होती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें