13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न रिजार्ट में छापा पड़ा, न ही विधायक की तलाशी ली गयी, मेजबान को अवैध धन रखने की अनुमति नहीं : जेटली

बेंगलुरु/नयी दिल्ली: आयकर विभाग ने कर चोरी के एक मामले से जुड़ी अपनी जांच के सिलसिले में बुधवार सुबह कर्नाटक के ऊर्जा मंत्री डी के शिवकुमार के कर्नाटक और दिल्ली स्थित 39 ठिकानों की तलाशी ली. आयकर विभाग के अधिकारी बेंगलुरु स्थित रिजॉर्ट में पहुंचे, जहां मंत्री गुजरात से कांग्रेस विधायकों के साथ रह रहे […]

बेंगलुरु/नयी दिल्ली: आयकर विभाग ने कर चोरी के एक मामले से जुड़ी अपनी जांच के सिलसिले में बुधवार सुबह कर्नाटक के ऊर्जा मंत्री डी के शिवकुमार के कर्नाटक और दिल्ली स्थित 39 ठिकानों की तलाशी ली. आयकर विभाग के अधिकारी बेंगलुरु स्थित रिजॉर्ट में पहुंचे, जहां मंत्री गुजरात से कांग्रेस विधायकों के साथ रह रहे थे. हालांकि रिजॉर्ट में कोई छापेमारी नहीं की गयी.

VIDEO: छापेमारी के बाद अहमद पटेल ने कहा- महज एक सीट के लिए भाजपा अपना रही है सारे हथकंडे

एक आयकर अधिकारी ने बताया कि कर्नाटक के मंत्री डीके शिवकुमार के दिल्ली आवास से पांच करोड रुपये नकद बरामद किये गये हैं. उन्होंने कहा कि छापे मारने वाली टीम का गुजरात के कांग्रेस विधायकों से कोई लेना देना नहीं. इधर मामले को लेकर दोनों सदन में हंगामा हुआ. कांग्रेस के आरोप का जवाब देते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि न तो रिजॉर्ट पर छापा मारा गया और न ही वहां ठहरे किसी भी एक विधायक की तलाशी ली गयी है. जेटली ने कहा कि कुल 39 जगहों पर छापे मारे गये हैं. अगर कोई शख्स कांग्रेसी विधायकों की मेजबानी में लगा है तो उसे अपने घर में अवैध पैसे रखने का लाइसेंस नहीं मिल जाता है.

कर्नाटक: कांग्रेस मंत्री शिवकुमार के घर आयकर का छापा, 5 करोड़ बरामद

जेटली ने कहा कि डीके शिवकुमार के घर पर जब सर्च हुई तो वह रिजॉर्ट में जा कर छिप गये. इनकम टैक्स के अधिकारी डीके को लेने के लिए रिजॉर्ट में गये थे. जब अधिकारी रिजॉर्ट में पहुंचे तो वहां डीके कागज फाड़ रहे थे. उन्होंने कहा कि इस छापेमारी को गुजरात राज्यसभा सीट चुनावों से न जोड़ें. मामले को लेकर गुजरात कांग्रेस के प्रभारी अशोक गहलोत ने कहा कि वे (केंद्र सरकार) लोकतंत्र की हत्या करना चाहते हैं, हमारे विधायकों को डराया जा रहा है, पैसा ऑफर किया जा रहा है, छापे मारे जा रहे हैं.

राज्यसभा में हंगामा
राज्यसभा में यह मामला कांग्रेस सांसदों ने उठाया जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ. कांग्रेस के नेता आनंद शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार इनकम टैक्स एजेंसियों को अनुचित तरह से उपयोग कर रही है. आयकर छापे का समय और जगह बताती है कि यह सब टारगेटेड है. शर्मा ने कहा कि छापेमारी की जगह और समय संयोग नहीं है. विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि कोई भी चुनाव हों वे फ्री होने चाहिए लेकिन इस बार राज्यसभा के चुनावों ऐसा नहीं हो रहा है. इस छापे का सीधा संबंध गुजरात राज्यसभा चुनाव से, पैसे आपकी पार्टी के लोग बांट रहे हैं. आप केंद्र और राज्य सरकारों की एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं.

लोकसभा में उठा मुद्दा
मामले लोकसभा में भी उठाया गया. कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खडगे ने आयकर छापों का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि 42 विधायकों को इनकम टैक्स अधिकारियों ने छापे के दौरान डराया-धमकाया. एक उम्मीदवार (अहमद पटेल) को हराने के लिए आप (भाजपा) ये सब कर रहे हैं. मैं सरकार से यह अपील करता हूं, डराओ-धमकाओ नहीं, लोकतंत्र में यह नहीं चल पाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें