21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पिछले पांच सालों में लगभग साढ़े छह गुना से ज्यादा बढ़ी सोनिया की संपत्ति

रायबरेली :कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज रायबरेली लोकसभा क्षेत्र से दाखिल अपने नामांकन में अपने पास कुल 9 करोड 28 लाख 95 हजार रुपये की सम्पत्ति घोषित की. यह वर्ष 2009 में ऐलान की गयी सम्पत्ति से साढे छह गुना से ज्यादा है. अपने सांसद पुत्र राहुल गांधी के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी अदिति […]

रायबरेली :कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज रायबरेली लोकसभा क्षेत्र से दाखिल अपने नामांकन में अपने पास कुल 9 करोड 28 लाख 95 हजार रुपये की सम्पत्ति घोषित की. यह वर्ष 2009 में ऐलान की गयी सम्पत्ति से साढे छह गुना से ज्यादा है.

अपने सांसद पुत्र राहुल गांधी के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी अदिति सिंह के समक्ष नामांकन करने पहुंची सोनिया द्वारा दिये गये सम्पत्ति के ब्यौरे के मुताबिक उनके पास कुल 9 करोड 28 लाख 95 हजार 287 रुपये 73 पैसे की सम्पत्ति है. इसमें 2 करोड 81 लाख 50 हजार 387 रुपये 73 पैसे की चल सम्पत्ति और 6 करोड 47 लाख 44 हजार 900 रुपये की अचल सम्पत्ति शामिल है. उनके पास कोई कार नहीं है.हलफनामे के मुताबिक, सोनिया ने अपने सांसद पुत्र राहुल गांधी को 9 लाख रुपये बतौर कर्ज दिये है. उन्होंने वित्तीय वर्ष 2012-13 में दाखिल आयकर रिटर्न में अपनी कुल आय 14 लाख 21 हजार 740 रुपये बतायी है.

रायबरेली संसदीय क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि हमारे संसदीय क्षेत्र में हो रहे चुनाव में सब कुछ बहुत अच्छा होगा.नामाकंन कर वापस आने पर संवावदाताओं द्वारा यह पूछे जाने पर कि क्या आपने नामांकन कर दिया और आपको अपने संसदीय क्षेत्र के माहौल से क्या लग रहा है, सोनिया गांधी ने कहा, ‘‘हां, अपना नामांकन कर दिया है और सब कुछ बहुत अच्छा होगा.’’

सोनिया के साथ मौजूद उनके बेटे और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी से जब यह पूछा गया कि आपके चचेरे भाई एवं पडोसी संसदीय क्षेत्र सुल्तानपुर से चुनाव लड रहे भाजपा वरुण गांधी ने आपके प्रयासों से अमेठी संसदीय क्षेत्र में किये गये कार्यो की सराहना की है राहुल ने कहा हमने अमेठी में पूरी रणनीति के तहत काम किया है. उन्होंने कहा कि हमने अमेठी संसदीय क्षेत्र में किसानों के लिए फूड पार्क के साथ साथ अन्य विकास कार्यो को काफी लम्बी सोच के साथ कार्यो पर काम करने की रणनीति बनायी थी.

राहुल ने कहा,’’ वरुण गांधी जो कह रहे हैं वह सही कह रहे हैं. ’’ गौरतलब है कि कल सुल्तानपुर संसदीय क्षेत्र में अपनी एक चुनावी सभा में भाजपा उम्मीदवार वरुण गांधी ने अमेठी संसदीय क्षेत्र में राहुल गांधी द्वारा किये गये विकास कार्यो की तारीफ की थी.अमेठी संसदीय क्षेत्र से उनके मुकाबले आम आदमी पार्टी के कुमार विश्वास और भाजपा से स्मृति ईरानी के चुनाव मैदान में उतर कर दी जा रही चुनौती कितना असर डालेगी, राहुल ने कहा, ’’ अमेठी से मेरा दिल का रिश्ता है यह अमेठी की जनता पर है कि वे कैसा ’रिसपांड’ करती है.’’

अपने सांसद पुत्र राहुल गांधी के साथ कलेक्ट्रेट पहुंची सोनिया ने जिला निर्वाचन अधिकारी अदिति सिंह के सामने पर्चा दाखिल किया. उनके साथ पार्टी की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी वाड्रा को भी आना था लेकिन वह किन्हीं कारणों से नहीं पहुंच सकी.

सोनिया और राहुल के फुरसतगंज हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद जगह-जगह कार्यकताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. सोनिया के स्वागत में आईटीआई, मउ महिल अनेक स्थानों पर सड़कों पर गुलाब की पंखुडि़यां बिछायी गयी और सड़क के दोनों ओर खड़ी महिलाएं और बच्चे उनकी एक झलक पाने को बेताब दिखे. इस दौरान सोनिया और राहुल ने कार के अंदर से हाथ हिलाकर उनका अभिवादन स्वीकार किया.

चौथे चरण के चुनाव नामांकन के पहले दिन पर्चा दाखिल करने पहुंची सोनिया ने परम्परा के अनुसार कांग्रेस के केंद्रीय कार्यालय में हवन किया। बाद में वह पर्चा दाखिल करने के लिए कलेक्ट्रेट रवाना हुई.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel