23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संसद का मॉनसून सत्र शुरू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी को दिया फिर ”नया नाम”

नयी दिल्ली : संसद का मानसून सत्र आज से शुरू हाे गया है. यह सत्र कई मायनों में काफी महत्वूर्ण है. संसद का यह सत्र 11 अगस्त तक चलेगा और इस दौरान देश को नया राष्ट्रपति व उपराष्ट्रपति मिल जायेगा. सत्र में कश्मीर, चीन, गौरक्षा जैसे बड़े मुद्दों पर चर्चा हो सकती है. आज लोकसभा […]

नयी दिल्ली : संसद का मानसून सत्र आज से शुरू हाे गया है. यह सत्र कई मायनों में काफी महत्वूर्ण है. संसद का यह सत्र 11 अगस्त तक चलेगा और इस दौरान देश को नया राष्ट्रपति व उपराष्ट्रपति मिल जायेगा. सत्र में कश्मीर, चीन, गौरक्षा जैसे बड़े मुद्दों पर चर्चा हो सकती है. आज लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद पूर्व सांसदों को श्रद्धांजलि देने के बाद कल तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गयी. इससे पहले सदन की कार्यवाही शुरू होने से पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के माॅनसून सत्र पर संसद परिसर में अपना वक्तव्य दिया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आजसंसदका मॉनसून सत्र का प्रारंभ हो रहा है. जैसे गर्मी केबाद पहली वर्षा एक नयी सुगंध मिट्टी में भर देती है, वैसे ही यह मॉनसून सत्र जीएसटी की सफल वर्षा के कारण पूरा सत्र नये सुगंध व नये उमंग से भरा होगा. जब देश के सभी राजनीतिक दल, सभी सरकारें सिर्फ और सिर्फ राष्ट्रहित के तराजू प र तौल कर निर्णय करती हैं तो कितना महत्वपूर्ण राष्ट्रहित का काम होता है, वह जीएसटी में सफल और सिद्ध हो चुका है.

संसद का मॉनसून सत्र आज से, गाय, कश्मीर व सीमा विवाद पर सरकार को घेरेगा विपक्ष

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जीएसटी के लिए नयी तुकबंदी की, उसे नया नाम दिया. उन्होंने इसे गोइंग स्ट्रांगर टूगेदरस्प्रीट (एक साथ विकसित और मजबूत होना) नाम दिया और कहा यह जीएसटीस्प्रीट का दूसरा नाम है.इससेपहलेजीएसटीलागूपर प्रधानमंत्री ने इसेगुडएंड सिंपल टैक्स बताया था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह सत्र भी जीएसटी स्प्रीट के साथ आगे बढ़े.उन्होंने कहा कि यह सत्र अनेक रूप से महत्वपूर्ण है. 15 अगस्त को हम आजादी की 70 साल पूरा कर रहे हैं. नौ अगस्त को सत्र के दौरान ही अगस्त क्रांति के 75 साल पूरे हो रहे हैं. यही सत्र है जब देश को नये राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनने का अवसर मिला है. एक प्रकार से राष्ट्रजीवन के अत्यंत महत्वपूर्ण घटनाओं से भरा यह कालखंड है. इसलिए देशवासियों का विशेष ध्यान इस महत्वपूर्ण सत्र की ओर रहेगा.

सांसदों की सेहत सुधारो सरकार, बहुत पड़ते हैं बीमार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम उन किसानों को नमन करते हैं जो इस मौसम में कठिन परिश्रम कर देश वासियों के लिए खाद्य सुरक्षा का इंतजाम करते हैं. उन्हीं को नमन करतेहुए इस माॅनसून सत्र का प्रारंभ होता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस माॅनसून सत्र में मुझे विश्वास है कि सभी राजनीतिक दल, सभी माननीय सांसद राष्ट्रहित के महत्वपूर्ण फैसले लेकर उत्तम स्तर की चर्चा कर हर विचार में वैल्यू एडिशन करने का प्रयास, हर व्यवस्था में वैल्यू एडिशन करने का प्रयास करेंगे.

माॅनसून सत्र के महत्वपूर्ण मुद्दे

इस सत्र में कश्मीर मुद्दा, डोकलाम को लेकर चीन से जारी गतिरोध, दार्जीलिंग में अशांति, कथित गौरक्षकों का मामला,नागरिकतासंशोधनविधेयक, राष्ट्रीय जांच एजेंसी संशोधन विधेयक, उपभोक्ता सुरक्षा विधेयक, बैंकिंग विनियमन विधेयक आदि पर चर्चा होने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें