जयपुर : राजस्थान के बाड़मेर में शुक्रवार को नदी में अचानक जल स्तर बढ़ने से एसडीएम रामेश्वर मीणा की जीप तेज बहाव में बह गयी. ड्राइवर और कुशलगढ़ के उपखंड अधिकारी मीणा सवार थे. ड्राइवर को बचा लिया गया है. मीणा बांसवाड़ा से कुशलगढ आ रहे थे. कालींजारा पुल को पार करते समय बहाव अचानक बढ़ गया, वह जीप समेत बह गये. चालक को एक किलोमीटर की दूरी पर बचा लिया गया.
IN PICS त्राहिमाम: असम में बाढ़ का कहर जारी, काजीरंगा नेशनल पार्क के 73 जानवरों की मौत
इधर, महाराष्ट्र के सभी हिस्सों में दक्षिण पश्चिम मॉनसून के पहुंचने से अच्छी बरसात हो रही है, इससे किसानों को राहत मिली है. महाराष्ट्र का मध्य क्षेत्र अनाज उत्पादक है. उत्तर महाराष्ट्र और मराठवाड़ा सूखे के कारण परेशान थे.
केंद्र ने अरुणाचल को दिये 51.30 करोड़ की सहायता
केंद्र ने अरुणाचल प्रदेश को अचानक आयी बाढ़ से बचाव और राहत कार्यों के लिए 51.30 करोड़ रुपये की अग्रिम अनुदान सहायता जारी की है. वित्त मंत्रालय ने कहा कि पूर्वोत्तर क्षेत्र में भारी बारिश व बाढ़ के कारण वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग ने अरुणाचल प्रदेश को 51.30 करोड़ की सहायता दी है.