20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Indigo Flight Cancellation : स्थिति अचानक क्यों बिगड़ी? हाईकोर्ट ने सरकार से किया सवाल

Indigo Flight Cancellation : दिल्ली हाईकोर्ट ने इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के मामले में सरकार से सवाल किया. कोर्ट ने कहा कि स्थिति अचानक क्यों बिगड़ी? सरकार को इसका जवाब देना चाहिए.

Indigo Flight Cancellation : इंडिगो मामले पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. उड़ानें रद्द होने के मामले पर कोर्ट ने कहा कि यह एक संकट है और सरकार बताए कि स्थिति अचानक क्यों बिगड़ी. फंसे हुए यात्रियों को हुई परेशानी के अलावा यह देश की अर्थव्यवस्था को होने वाले नुकसान का भी सवाल है.

दिल्ली दिल्ली हाईकोर्ट  ने इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के मामले में कहा कि दूसरी विमानन कंपनियां इस स्थिति का फायदा कैसे उठा सकती हैं और टिकट के लिए भारी रकम कैसे वसूल सकती हैं. सरकार ने हाईकोर्ट को बताया कि विधिक प्रावधान पूरी तरह लागू हैं. इंडिगो को कारण बताओ नोटिस जारी किया जा चुका है और विमानन कंपनी ने काफी क्षमायाचना की है.

डीजीसीए ने इंडिगो के सीईओ से मांगी रिपोर्ट

इधर, डीजीसीए ने इंडिगो के सीईओ को हालिया उड़ान व्यवधानों से जुड़ी पूरी और ताजा जानकारी गुरुवार दोपहर तीन बजे तक जमा करने का आदेश दिया है.

यह भी पढ़ें : Indigo Crisis: एक दिन में इंडिगो की 24 फ्लाइटें रद्द, पटना से दिल्ली-हैदराबाद रूट ठप, देखें कैंसिल विमानों की लिस्ट

दिल्ली हाईकोर्ट कर रहा था एक जनहित याचिका पर सुनवाई

केंद्र और नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) की ओर से पेश वकील ने यह भी कहा कि यह संकट कई नियमों का पालन करना न करने के कारण पैदा हुआ. इनमें चालक दल के सदस्यों के उड़ान की ड्यूटी के घंटों से संबंधित नियम भी शामिल हैं. कोर्ट इंडिगो द्वारा सैकड़ों उड़ान रद्द किए जाने से प्रभावित यात्रियों को सहायता और भुगतान राशि वापस दिलाने के लिए केंद्र को निर्देश देने संबंधी एक जनहित याचिका पर सुनवाई कर रही थी.

इंडिगो ने बेंगलुरु हवाई अड्डे से 60 से अधिक उड़ानें रद्द कीं

इस बीच, इंडिगो ने बुधवार को बेंगलुरु हवाई अड्डे से 60 से अधिक उड़ानें रद्द कर दीं जबकि विमानन कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) पीटर एल्बर्स ने एक दिन पहले दावा किया था कि कंपनी की उड़ानें फिर से पटरी पर आ गया है. उन्होंने यह भी कहा था कि लाखों ग्राहकों को उनके टिकट का पूरा पैसा लौटाया जा चुका है.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel