नयी दिल्ली : सोशल मीडिया में इन दिनों भड़काऊ पोस्ट डालने का मामला और इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की खबर मीडिया में चल रही है. यूपी सहित कई राज्यों में इसी बात को लेकर हिंसा की भी खबरें आयी. अब राष्ट्रीय राजधानी से सटे इलाके से भी ऐसी ही खबर आ रही है. लेकिन यहां […]
नयी दिल्ली : सोशल मीडिया में इन दिनों भड़काऊ पोस्ट डालने का मामला और इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की खबर मीडिया में चल रही है. यूपी सहित कई राज्यों में इसी बात को लेकर हिंसा की भी खबरें आयी.
अब राष्ट्रीय राजधानी से सटे इलाके से भी ऐसी ही खबर आ रही है. लेकिन यहां जो हुआ वो और भी दिलचस्प है. दिल्ली से करीब सौ किलोमीटर दूर मेवात के कस्बा नगीना में कई गांवों की महापंचायत ने एक युवक को 11 जूते मारने और 21 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. इसके अलावा युवक को तीन महीने के लिए गांव निकाला भी दे दिया गया है.
मामला है कि युवक ने कुछ दिनों पहले फेसबुक पर एक खास धर्म के खिलाफ अपत्तिजनक पोस्ट डाला था. इससे इलाके में दो धर्मों के बीच विवाद बढ़ने की आशंका बढ़ गयी थी. मामले को गंभीरता के साथ लेते हुए कई गावों के लोगों ने मिलकर महापंचायत का आयोजन किया और युवक को कड़ी फटकार लगायी और 11 जूते मारने और 21 हजार रुपये जुर्माना की सजा सुनाई. युवक ने भी महापंचायत की बात मानते हुए अपना जुर्म कबुल कर लिया.