मुंबई : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस एक बार फिर हेलीकॉप्टरहादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गये. जानकारी के अनुसार शुक्रवार को रायगढ़ जिले के अलीबाग में देवेंद्र फडणवीस के सवार होने से पहले ही हेलीकॉप्टरका पंखा चालू कर दिया गया जिससे हेलिकॉप्टर दो फीट ऊपर उठ गया. बताया जा रहा है कि सुरक्षा रक्षकों ने उन्हें हेलीकॉप्टरके पास से खींच लिया.
महाराष्ट्र में होगा मध्यावधि चुनाव ? देवेंद्र फडणवीस ने कहा- हम तैयार …
हालांकि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के कार्यालय ने इनकार किया है कि उनके हेलीकॉप्टर से जुडी ऐसी कोई घटना नहीं हुई जिसे लेकर बताया जा रहा था कि इसमें फडणवीस बाल बाल-बच गये थे.
इससे पहले एक अधिकारी ने पहले दावा किया था कि फडणवीस एक असामान्य घटना में आज बाल-बाल बच गये. उन्होंने बताया था कि फडणवीस रायगढ से मुंबई वापस आने के लिए अपने हेलीकॉप्टर के दरवाजे के पास खडे होकर उसमें सवार होने का इंतजार कर रहे थे, तभी हेलीकॉप्टर उठ गया और उनकी ओर झुक गया.
Just Politics : महाराष्ट्र में कुर्सी का मोह कांग्रेस और शिवसेना को साथ लाया, यह रहा नतीजा
अधिकारी ने दावा किया था कि हेलीकॉप्टर के मुख्यमंत्री की ओर झुकता देखकर उनके सुरक्षा कर्मियों ने दौड़कर उन्हें वहां से सुरक्षित खींच लिया, लेकिन मुख्यमंत्री कार्यालय ने ऐसी किसी भी घटना से इनकार किया और कहा कि इस प्रकार को कोई हादसा नहीं हुआ.