15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने आर्मी चीफ को कहे अपशब्‍द, राहुल गांधी ने की निंदा

नयी दिल्ली : कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित द्वारा आर्मी चीफ बिपिन रावत को ‘सड़क का गुंडा’ कहे जाने पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि किसी राजनीतिज्ञ को सेना प्रमुख के खिलाफ बयान नहीं देना चाहिए. रविवार को सेना प्रमुख के खिलाफ टिप्पणी किये जाने के बाद संदीपदीक्षित सत्ता पक्ष के साथ-साथ आम लोगों […]

नयी दिल्ली : कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित द्वारा आर्मी चीफ बिपिन रावत को ‘सड़क का गुंडा’ कहे जाने पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि किसी राजनीतिज्ञ को सेना प्रमुख के खिलाफ बयान नहीं देना चाहिए. रविवार को सेना प्रमुख के खिलाफ टिप्पणी किये जाने के बाद संदीपदीक्षित सत्ता पक्ष के साथ-साथ आम लोगों के निशाने पर आ गये हैं. हालांकि, उन्होंने अपने बयान पर माफी मांग ली है. संदीप दीक्षित के इस बयान के बाद ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा, जिसमें लोगों ने संदीप दीक्षित के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी. लोगों ने कहा आकर्षण का केंद्र बनने के लिए संदीप दीक्षित ने ऐसा बयान दिया. वहीं, कुछ लोगों ने कहा कि जब तक देश में कांग्रेस पार्टी है बाहरी दुश्मनों की जरूरत नहीं.

संदीप दीक्षित ने अपने बयान में कहा था कि पाकिस्तान उलजुलूल हरकतें और बयानबाजी करता है. खराब तब लगता है कि जब हमारे थल सेनाध्यक्ष सड़क के गुंडे की तरह बयान देते हैं. दीक्षित के इस बयान पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने कड़ा ऐतराज जताते हुए ट्वीट किया-‘कांग्रेस पार्टी के साथ समस्या क्या है? उसने भारतीय आर्मी चीफ को सड़क का गुंडा कहने की हिम्मत कैसे की?’ कांग्रेस पार्टी के मीडिया सेल के प्रमुख रणदीप सूरजेवाला ने कहा कि उन्होंने संदीप दीक्षित को सेना प्रमुख पर इस तरह की बयानबाजी नहीं करने की सलाह दी है. उन्होंने कहा, कांग्रेस ऐसे बयानों का समर्थन नहीं करेगी.

भाजपा नेता व केंद्रीय वाणिज्य राज्यमंत्री सीतारमन ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि मुझे आश्चर्य है कि यह कांग्रेस की हमारी संस्‍थाओं और भारतीय सेना को कमजोर करने की रणनीति है. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी सेना का अपमान कर रही है. उन्हें अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए. सीतारमन ने कहा कि भारतीय सेना वो नहीं है जो कांग्रेस समझ रही है. उन्होंने कहा कि संदीप दी‌क्षित के बयान पर पार्टी को सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए. उधर, सीपीआई की वरिष्ठ नेता वृंदा करात संदीप दीक्षित के समर्थन में आ गयीं. उन्होंने कहा कि इससे पहले आर्मी चीफ ने जो कुछ भी कहा वो भी बेहद आपत्तिजनक था. उन्होंने कहा कि वह अपने पद की गरिमा को कम कर रहे हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel