23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अखिलेश यादव का बंगाली दाव, कांग्रेस को दरकिनार कर तीसरे मोर्चे की तैयारी

यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव कोलकाता पहुंचे हुए है. सपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में अखिलेश यादव शामिल होंगे. कोलकता में 17 मार्च को पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ रैली होगी.

लखनऊ . पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में समाजवादी पार्टी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए सपा प्रमुख अखिलेश यादव कोलकाता पहुंचे हैं. इसी बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की. इसके साथ ही अखिलेश यादव ने गठबंधन को लेकर बड़ा एलान कर दिया है. वहां उन्होंने कहा कि बेरोजगारी और जीवन यापन की लागत इतनी बढ़ गई है कि देश का गरीब तबका परेशानी में आ गया है. सभी वरिष्ठ नेता एक साथ बैठेंगे और चर्चा करेंगे कि बीजेपी को 2024 में कैसे हराया जाए? इस पर पार्टी के वरिष्ठ नेता सुझाव देंगे और पार्टी की दिशा तय करेंगे. कांग्रेस ने भी उनका (ईडी-सीबीआई) इस्तेमाल किया था जब वे सत्ता में थे. अब बीजेपी उनका इस्तेमाल कर रही है. जो भी उनकी (भाजपा) पार्टी में शामिल होता है, उस पर ईडी-सीबीआई का कोई छापा नहीं पड़ता.

राष्ट्रीय कार्यकारिणी के बैठक में शामिल होंगे अखिलेश यादव

यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि मुझे विश्वास है कि जिस तरह से पश्चिम बंगाल में ममता दीदी ने भाजपा का मुकाबला किया था, वैसे ही आने वाले समय में भाजपा का देश से, झारखंड से, यूपी और दक्षिण भारत से सफाया करना है. उन्होंने कहा कि मैं पश्चिम बंगाल की जनता को भाजपा को हराने और दीदी को वोट देने के लिए बधाई देता हूं. जिसने भी संविधान का अपमान किया है, हम उसका मुकाबला करेंगे. हम हर कीमत पर संविधान बचाएंगे. समाजवादी पार्टी संविधान बचाने के लिए सब कुछ करेगी. भाजपा कांग्रेस पर देश को बदनाम करने का आरोप लगा रही है, लेकिन यूपी के मुख्यमंत्री ने भी संविधान का अपमान किया. भाजपा को यह बात सुननी चाहिए.

Also Read: UP में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 29 PPS अफसरों का ट्रांसफर, जानें किसकी कहां हुई तैनाती, यहां देखें सूची…
17 मार्च को पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ रैली होगी

सपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा ने कोलकाता में होने वाली पार्टी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को लेकर तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने कहा अखिलेश यादव के नेतृत्व में 18 और 19 मार्च को बैठक होगी. 17 मार्च को पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ रैली होगी. उन्होंने आगे कहा कि हमारा मुख्य लक्ष्य लोकसभा 2024 चुनाव है. हमें भाजपा को सत्ता में वापस आने से रोकना है और हमारी पार्टी इसमें बड़ी भूमिका निभाएगी. यूपी 80 सीटों वाला सबसे बड़ा राज्य है. अखिलेश यादव को पूरा विश्वास है कि हम अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेंगे और भाजपा को दोबारा सत्ता में आने से रोकेंगे.

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel