बांका. सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत ढाकामोड़ के समीप टोटो पलटने से एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी युवक का प्राथमिक उपचार सदर अस्पताल में किया गया. जानकारी के अनुसार, कुरवा गांव निवासी नीरज कुमार टोटो से अपने घर जा रहा था. इसी दौरान टोटो एक गड्ढे में जाने से पलट गयी. इसमें नीरज कुमार जख्मी हो गये. उपचार के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया. — दुर्घटना में युवक जख्मी बांका. बांका-अमरपुर मुख्य मार्ग ओढ़नी पुल के समीप बने डायवर्सन पर एक बाइक सवार युवक गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी युवक का प्राथमिक उपचार सदर अस्पताल में किया गया. बताया जा रहा है कि रतनगंज निवासी अंकित कुमार बाइक से बांका आ रहा था. इसी क्रम में ओढ़नी पुल के समीप बने डायवर्सन पर बाइक तेज रफ्तार में रहने के कारण गड्ढे में जाने से असंतुलित हो गया. जिसमें युवक गिरकर जख्मी हो गया. — गुटखा खाकर थूकने पर युवक हुआ गिरफ्तार बांका. बांका सिविल काेर्ट परिसर में बुधवार की दाेपहर गुटखा खाकर थूकने पर दो व्यक्ति काे पुलिस ने गिरफ्तार किया. बताया जा रहा है कि काेर्ट के पुलिस कर्मी ने दोनों व्यक्ति काे पकड़कर थाना ले गया. जहां युवक मथुरापुर धाेरैया निवासी नीरज कुमार व धोरैया निवासी आरिफ अंसारी पर मामले काे लेकर प्राथमिकी दर्ज की गयी. मालूम हो कि जिला जज सत्यभूषण आर्य के निर्देश पर काेर्ट परिसर में गुटखा लेकर आना, थूकना सहित अन्य चीजाें पर पाबंदी लगायी गयी है. इसके तहत यह कार्रवाई लगातार की जा रही है. अबतक एक दर्जन से अधिक लाेगाें पर मामले काे लेकर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

