10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दोस्तों के साथ नहाने गये युवक की तालाब में डूबने से मौत

दोस्तों के साथ तालाब स्नान करने गये 18 वर्षीय युवक कुमार सानू की शुक्रवार को डूबने से मौत हो गयी

बौंसी के आमगाछी गांव की घटना, दोस्तों ने बचाने की कोशिश की, रहे असफल

बौंसी. दोस्तों के साथ तालाब स्नान करने गये 18 वर्षीय युवक कुमार सानू की शुक्रवार को डूबने से मौत हो गयी. घटना बौंसी थाना क्षेत्र के आमगाछी गांव की है. घटना के बाद से गांव सहित आसपास के क्षेत्र में शोक का माहौल है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक अपने कुछ साथियों के साथ गांव स्थित ढेबा बांध में नहाने के लिए गया था. इसी दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया. दोस्तों ने शोर मचाकर उसे बचाने की कोशिश भी की, लेकिन गहराई अधिक होने के कारण बचाने का प्रयास सफल नहीं हो पाये. घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ तालाब के पास जमा हो गयी. अथक प्रयास के बाद भी ग्रामीण युवक को बांध से बाहर नहीं निकाल पाए. इसके बाद महाराणा से गोताखोर अकबर अंसारी को बुलाया गया. गोताखोर ने प्रयास कर युवक को बाहर निकाला. जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया गया है. मालूम हो कि मृतक कुमार सानू गांव निवासी राजेश यादव और सरिता देवी की दूसरी संतान है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

घटना के बाद माता-पिता के साथ-साथ बड़े भाई सचिन व अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जाता है ग्वालियर से डीएलइडी की पढ़ाई कर रहा था. जबकि पिता प्राइवेट शिक्षक के तौर पर इलाके में काम कर रहा था. मां सरिता देवी एएनएम के पद पर कार्यरत है माता-पिता को अपने छोटे संतान पर भरोसा था. उन्हें पता था कि आगे चलकर युवक बेहतर नौकरी लेकर परिवार का सहारा बनेगा. बताया जाता है कि लघु सिंचाई विभाग से उक्त बांध में कार्य किया गया था. जिसकी वजह से वह काफी गहरा हो गया है. गहराई का युवक को अंदाज नहीं मिला, जिसकी वजह से डूबने से मौत हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel