कोढ़ा कोलासी पुलिस ने रात्रि गश्ती के दौरान शराब माफियाओं पर कार्रवाई करते हुए एक युवक को चार लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक मुन्ना कुमार साह, कोलासी निवासी के रूप में हुई है. कोलासी कैंप प्रभारी श्रवण कुमार ने बताया कि दुर्गा पूजा को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय है. गश्ती और छापेमारी की जा रही है. ताकि शराबियों एवं उपद्रवियों पर सख्ती से नकेल कसी जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

