वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर मुजफ्फरपुर-सोनबरसा एनएच के चौड़ीकरण का कार्य जमीन की प्राक्कलित राशि की रिपोर्ट नहीं मिलने से अटका हुआ है. एनएचएआइ के परियोजना निदेशक ने डीएम को पत्र लिखकर इस मामले को अवगत कराया है. बताया है कि इस सड़क के चौड़ीकरण को लेकर पांच मौजा में जमीन का अधिग्रहण होना है, लेकिन पिछले कई माह से बाधा है. जिला भू-अर्जन कार्यालय की ओर से अधिग्रहण की जाने वाली भूमि का प्राक्कलित राशि का ब्योरा नहीं दिया जा रहा है. इस कारण एनएचएआइ के द्वारा राशि आवंटन नहीं हो रहा है. पत्र में बताया कि भिखनपुर, रामपुर हरि, मकसूदपुर, मानिकपुर व जनाढ़ जीवाजोर बेनीपुर में अधिग्रहण किया जाना है. ताकि अंतिम प्राक्कलन अनुमोदन मुख्यालय को समर्पित किया जाए, लेकिन अब तक मात्र रामपुर हरि का ही प्राक्कलन उपलब्ध कराया गया है. पिछले दिनों डीएम के स्तर से आदेश भी जारी किया गया था और पांच दिनों के अंदर प्राक्कलन सौंपने का निर्देश दिया गया था. इसके बावजूद भी अब तक प्राक्कलन नहीं प्राप्त हुआ है. परियोजना निदेशक ने बताया कि देरी होने पर सूद की राशि में बढ़ोतरी होगी और एनएचएआइ पर इसका अतिरिक्त आर्थिक बोझ बढ़ेगा. उन्होंने डीएम को अपने स्तर से संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित करने का अनुरोध किया है. ताकि शीघ्र प्राक्कलन तैयार कर उपलब्ध कराया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

