भवानीपुर. अकबरपुर थाना क्षेत्र के लाठी पंचायत अंतर्गत सोनडीहा वार्ड संख्या पांच की 25 वर्षीय एक महिला को जहरीला सांप डंसने से स्थिति काफी गंभीर हो गयी. गंभीर स्थिति में इलाज के लिए भवानीपुर अस्पताल लाया गया. घटना रविवार करीब आठ बजे देर संध्या की है. उसकी पहचान विकास कुमार की पत्नी संजय यादव की 25 वर्षीय पत्नी नमिता कुमारी के रूप में हुई है. परिजन ने बताया कि आंगन की सीढ़ी पर घर के अंदर जाने के लिए पैर रखा. सीढ़ी के बगल में एक गड्ढा था, जिससे निकालकर पैर की उंगली में डंस लिया और खून बहने लगा. कुछ देर झाड़-फूंक के चक्कर में रहे, लेकिन स्थिति बिगड़ती देख उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया. उसका इलाज चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर एस के चौधरी, एएनएम मंजू कुमारी ने किया. लगभग 12:00 बजे रात्रि के बाद उसकी स्थिति में सुधार आया. इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया उसे एवीएस स्नेक बाइट 50 वाइल दी गयी, जिससे उसकी स्थिति में सुधार आया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

