15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधवा महिला की गला रेत कर हत्या, प्रेमी गिरफ्तार

घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

माड़ो ग्राम के निर्जन रास्ते पर मिला शव, इलाके में सनसनी

पानागढ़. पूर्व बर्दवान जिले के बुदबुद थाना अंतर्गत माड़ो ग्राम में सोमवार सुबह एक विधवा महिला का रक्तरंजित शव मिलने से सनसनी फैल गयी. पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि मृतका जोसना बागदी (36) की हत्या उसके प्रेमी हारु बागदी ने की थी. घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

एसीपी सुमन कुमार जायसवाल ने बताया कि जोसना रविवार सुबह अपने पिता के घर कसबा गयी थी. वहां से वह और हारु एक होटल में दिन बिताने के बाद लौट रहे थे. इसी दौरान टोटो में दोनों के बीच विवाद हुआ और हारु ने चाकू से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी.

गांव के बाहर रक्तरंजित शव से मची दहशत

सोमवार सुबह जोसना का शव गांव के बाहर निर्जन रास्ते पर मिला. उसके गले पर धारदार हथियार से वार के गहरे निशान थे और कपड़े भी अलग पड़े हुए थे. घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई. जोसना चार वर्ष पूर्व पति को खो चुकी थी और उसके दो छोटे बच्चे हैं.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा राज

पुलिस ने हत्या स्थल को घेरकर जांच शुरू कर दी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए दुर्गापुर महकमा अस्पताल भेजा गया. स्थानीय लोगों का संदेह है कि दुष्कर्म के बाद हत्या की गयी होगी, हालांकि पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इसकी पुष्टि हो सकेगी. आरोपी हारु से पूछताछ जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel