12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विमला देवी भंसाली का मरणोपरांत हुआ नेत्रदान

फारबिसगंज. नेत्रदान प्रति जागरूकता फारबिसगंज में देखी जा रही है. जुलाई माह में ही नेत्रदानी किशन लाल जी भंसाली के पारिवारिक सदस्यों ने मरणोपरांत उनका नेत्रदान करवाया. वहीं उसी परिवार

फारबिसगंज. नेत्रदान प्रति जागरूकता फारबिसगंज में देखी जा रही है. जुलाई माह में ही नेत्रदानी किशन लाल जी भंसाली के पारिवारिक सदस्यों ने मरणोपरांत उनका नेत्रदान करवाया. वहीं उसी परिवार से विमला देवी भंसाली का आज मरणोपरांत नेत्रदान संपन्न हुआ. तेरापंथ युवक परिषद फारबिसगंज व कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल के नेत्र विभाग में चिकित्सक डॉ अभिनव गुप्ता, डॉ मो फैजल, डॉ मो इमरान की तत्परता से नेत्रदान की प्रक्रिया संपन्न करायी गयी. शहर के लाइब्रेरी रोड निवासी स्व मूलचंद जी भंसाली की पत्नी स्व बिमला देवी भंसाली का देहावसान सुबह पौने दस बजे हुआ. देहावसान की जानकारी मिलने के बाद तेरापंथी सभा उपाध्यक्ष मुकेश राखेचा ने पारिवारिक सदस्यों से नेत्रदान के लिए पहल की. सहमति मिलते ही तुरंत तेरापंथ युवक परिषद फारबिसगंज के अध्यक्ष आशीष गोलछा को नेत्रदान सहमति की जानकारी करवायी. तत्काल कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल की टीम से संपर्क स्थापित किया गया. केएमसीएच की टीम ने तत्परता दिखाते हुए दो बजे फारबिसगंज पहुंचकर नेत्रदान की प्रक्रिया अपनाते हुए मृतका का कॉर्निया कलेक्ट किया. स्व बिमला देवी भंसाली के देहांत के पश्चात उनके तीनों पुत्र महेंद्र भंसाली, मनोज भंसाली व नरेंद्र भंसाली ने नेत्रदान की स्वीकृति प्रदान की. उन्होंने बताया कि उनकी माताजी बहुत ही धार्मिक प्रवृति की थी. पिछले साल ही मरणोपरांत नेत्रदान का संकल्प पत्र भी भरा था. परिवार के सदस्यों ने नेत्रदान के लिए तेरापंथ युवक परिषद ओर डॉक्टर की टीम को बहुत साधुवाद दिया. सेवा, संस्कार व संगठन इन तीन आयामों को लेकर काम कर रहे तेरापंथ युवक परिषद फारबिसगंज के अध्यक्ष आशीष गोलछा ने कहा परिषद रक्तदान व नेत्रदान जैसे मानव सेवा कार्य हमेशा तत्परता के साथ करती आ रही है. इससे समाज में काफी हद तक जागरूकता भी आ गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel