छात्रों ने कहा स्कूल में अनुपस्थित होने पर लिए जा रहे है दस रूपये
प्रतिनिधि, महेशपुर. प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय मकदमपुर में अवैध वसूली का आरोप लगाया गया है. प्रधानाध्यापिका करुणा एक्का पर छात्रों से अनुपस्थित होने पर प्रतिदिन 10 रुपये वसूलने का आरोप लगा है. छात्र साहेब शेख, साहिरूद्दीन शेख, इरफान शेख, आजमर शेख, रुबीना खातून, सामीनुरुल शेख, शाहनाज, शाहिद शेख, रमजान अली, मनीषा घोष, रुकशेना खातून, अभिजीत भंडारी, मिहिदा खातून, शबनम सुल्ताना, नुरशेदा खातून आदि ने आरोप लगाया कि विद्यालय में उपस्थिति दर्ज नहीं रहने पर प्रत्येक छात्रों से 10 रुपये लिए जाते हैं. छात्रों का कहना है कि आवेदन देकर अवकाश लेने के बावजूद उनसे पैसे की वसूली की जाती है. छात्रों ने बताया कि नौंवी और दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों को अनुपस्थिति दिखाने, फॉर्म फिलअप में परेशानी करने तथा परीक्षा में अंक काटने का डर दिखाकर महीनों से प्रतिदिन फाइन के नाम पर पैसे लिए जा रहे हैं. छात्रों का यह भी आरोप है कि यदि कोई छात्र किसी कारणवश पैसे नहीं दे पाता है तो उसे रजिस्टर में अनुपस्थित दिखाकर विद्यालय से बाहर कर दिया जाता है. वहीं, पैसे लेने को लेकर सवाल करने पर शिक्षकों द्वारा डांट-फटकार कर भगा देने का भी आरोप लगाया गया है.बोलीं प्रधानाध्यापिका
उत्क्रमित उच्च विद्यालय मकदमपुर की प्रधानाध्यापिका ने आरोपों पर सफाई देते हुए कहा कि बच्चों के कहने पर ही विगत कुछ महीनों से पैसा लिया गया है. कहा कि डीसी के निर्देशानुसार बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने का दबाव था. इसी कारण यह कदम उठाया गया. -करुणा एक्का, प्रधानाध्यापिका, उउवि, मकदमपुरबोले बीआरपी
बीआरपी ने बताया कि उन्हें पैसे की वसूली की जानकारी नहीं है, लेकिन यदि ऐसा किया जा रहा है तो यह गलत है और इसकी जांच होनी चाहिए. -मो मजीबुर रहमान, बीआरपीक्या कहती हैं बीइइओ
महेशपुर बीइइओ से दूरभाष पर संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि मकदमपुर विद्यालय में पैसे लेने का मामला उनके संज्ञान में आया है. उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी भी परिस्थिति में कोई भी शिक्षक छात्र-छात्राओं से पैसे की वसूली नहीं कर सकता है. सरकार बच्चों को निशुल्क शिक्षा दे रही है. इस तरह की वसूली पूरी तरह गलत है.-सुधा कुमारी, बीइइओ, महेशपुर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

