मुजफ्फरपुर.
पंचायती राज विभाग ने सभासार पोर्टल बनाया है. इसपर ग्रामसभा की बैठक की ऑडियो-वीडियो को अपलोड करना है. इसके बाद बैठक की कार्यवाही स्वत : तैयार हो जाती है. इस संबंध में पंचायत राज विभाग के सचिव ने डीएम को निर्देश दिये हैं. इसमें केंद्रीय पंचायती राज विभाग की ओर से जारी प्रपत्र के आलोक में अनुरोध किया है कि दो अक्तूबर को सभी ग्राम पंचायतों में विशेष ग्रामसभा आयोजित करें. विशेष ग्रामसभा की बैठक की कार्यवाही विभाग द्वारा विकसित किये गये पोर्टल पर अपलोड कर दें. 15 अगस्त को ग्राम पंचायतों द्वारा आयोजित विशेष ग्रामसभा का 3892 ग्राम पंचायतों द्वारा पोर्टल पर अपलोड किया गया, जिसकी कार्यवाही उक्त पोर्टल द्वारा तैयार की गयी. इस साल भी दो अक्तूबर को गांधी जयंती के अवसर पर सभी पंचायतों में विशेष ग्राम सभा के लिए निर्देशित किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

