एनएफएसए जनवरी 2026 के तहत आवंटित खाद्यान्न का उठाव तय अवधि में पूरा करना मुश्किल ट्रांसपोर्टरों को अधिक ट्रक लगाने और समय पर अनाज उठाव सुनिश्चित करने के निर्देश संवाददाता, देवघर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) जनवरी 2026 के तहत आवंटित खाद्यान्न का उठाव तय अवधि में पूरा होना मुश्किल होता नजर आ रहा है. भारतीय खाद्य निगम (एफसीआइ), देवघर मंडल कार्यालय की ओर से जारी पत्र में इस गंभीर स्थिति की ओर जिला प्रशासन और झारखंड राज्य खाद्य निगम (जेएसएफसी) का ध्यान आकृष्ट कराया गया है. पत्र में स्पष्ट किया गया है कि एनएफएसए जनवरी 2026 के आवंटन का वैध उठाव 31 दिसंबर 2025 तक ही किया जाना है, लेकिन गोदामवार समीक्षा में अब भी भारी मात्रा में खाद्यान्न शेष है. एफसीआइ ने पत्र में बताया है कि जेएसएफसी द्वारा आवंटन के अनुपात में नियमित और पर्याप्त संख्या में ट्रकों की आपूर्ति नहीं की जा रही है, जिसके कारण खाद्यान्न उठाव की गति बेहद धीमी बनी हुई है. हालांकि कुछ दिनों में मजदूरों की अनुपलब्धता के कारण भी उठाव प्रभावित हुआ, लेकिन अधिकांश दिनों में ट्रकों की कमी ही मुख्य वजह रही. स्थिति यह है कि गोदामों में खाद्यान्न का भंडारण लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे न केवल एनएफएसए बल्कि अन्य कल्याणकारी योजनाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन पर भी संशय बना हुआ है. एफसीआइ ने पत्र में चेतावनी दी है कि यदि समय रहते खाद्यान्न का उठाव नहीं किया गया, तो गोदामों में भंडारण की गंभीर समस्या उत्पन्न हो सकती है, जिससे खाद्यान्न के रख-रखाव में भी कठिनाइयां आयेंगी. एफसीआइ ने जिला प्रबंधकों से आग्रह किया है कि संबंधित संवेदकों और उठाव प्रभारियों को सख्त निर्देश जारी कर सभी गोदामों से प्रतिदिन अधिक से अधिक ट्रकों के माध्यम से खाद्यान्न उठाव सुनिश्चित कराया जाये, ताकि निर्धारित वैध अवधि के भीतर पूरा उठाव किया जा सके. कहती हैं जेएसएफसी जिला प्रबंधक इस संबंध में जेएसएफसी की जिला प्रबंधक सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी (डीएसओ) प्रीतिलता किस्कू ने कहा कि ट्रांसपोर्टरों को ट्रकों की संख्या बढ़ाने और तय समय के भीतर अनाज उठाव सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं. अनाज लैप्स न हो, इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

