हरियाबाड़ा टोल टैक्स के निकट सड़क हादसा में युवक गंभीर आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन, पुलिस ने समझा-बुझा कर किया शांत अररिया. अररिया टोल टैक्स के समीप ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया. गंभीर हालत में घायल युवक को सदर अस्पताल अररिया ले जाया गया व प्राथमिक उपचार के बाद पूर्णिया रेफर किया गया. वहीं पूर्णिया से भी युवक को बेहतर इलाज के लिये भागलपुर भेज दिया गया था, जहां ले जाने के क्रम में युवक की रास्ते में ही मौत हो गयी. वहीं घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने एनएच-27 को जाम कर मुआवजा की मांग करते हुए प्रदर्शन करने लगे. सूचना पाकर अररिया एसडीपीओ सुशील कुमार भी पहुंचे व आक्रोशितों को समझा-बुझाकर जाम हटाया. मृतक का नाम 32 वर्षीय मो हन्नान बताया गया है. वह ताराबाड़ी थाना क्षेत्र की बटुरबाड़ी पंचायत के सतबिट्टा वार्ड 14 का निवासी है. वह अपने मौसा के घर हरियाबाड़ा आया था. सड़क पार करने के दौरान यह हादसा हुआ. जिसे आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल भेजा, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है, जहां रास्ते में ही मौत हो गयी. वहीं पुलिस के समझाने के बाद लोगों ने जाम भी हटाया. मामले में यातायात थाना में कांड दर्ज किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

