वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर सभी मतदान कर्मियों, पदाधिकारी व मतगणना कर्मियों का प्रशिक्षण 26 सितंबर से शुरू होगा. आयोग की ओर से जारी निर्देश के आलोक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सुब्रत कुमार ने प्रथम प्रशिक्षण के संबंधित रोस्टर जारी किया है. 26 सितंबर से शुरू प्रशिक्षण 19 अक्टूबर तक चलेगा. दो पालियों में यह प्रशिक्षण दिया जायेगा जो केंद्रीय विद्यालय गन्नीपुर में आयोजित है. इसमें डीएएमटी, एएलएमटी, पीठासीन पदाधिकारी, मतदान पदाधिकारी प्रथम व द्वितीय, माइक्रो प्रेक्षक को प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षण में पीठासीन पदाधिकारियों व प्रथम मतदान पदाधिकारियों को मॉक वेटिंग की जानकारी के लिए ईवीएम के साथ मॉक ड्रिल भी आयोजित किया जाना है. प्रशिक्षण को लेकर एसएसपी को प्रशिक्षण स्थल पर विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर सुरक्षा बल की प्रतिनियुक्ति के लिए कहा गया है. वहीं जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी को प्रशिक्षण स्थल पर आवश्यकता अनुसार मास्टर प्रशिक्षक, कर्मी के लिए नाश्ता, भोजन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

