-तीन आरोपी युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, दो आरोपी फरार. प्रतिनिधि कटोरिया. कटोरिया थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार की रात्रि तिलक समारोह से लौट रही दो नाबालिग सहेलियों के साथ मनचले युवकों द्वारा दुर्व्यवहार करने की घटना घटित हुई है. शोर सुनकर जुटे परिजनों व ग्रामीणों ने घेरकर तीन युवकों को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द किया है. जबकि दो आरोपी युवक मौके से भाग निकलने में सफल रहे. एक आरोपी युवक की बाइक भी जब्त हुई है. इस मामले में कटोरिया थाना में पॉक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गिरफ्तार आरोपियों में छाताकुरूम गांव निवासी गुलाबी यादव का पुत्र विश्वदेव यादव, बनियाकुरा गांव निवासी बालमुकुंद ठाकुर का पुत्र मिथलेश कुमार व सुरंगी गांव निवासी विजय यादव का पुत्र श्रीकांत कुमार शामिल हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार अपनी सहली के भाई के तिलक समारोह में भाग लेकर दोनों पीड़िता नाबालिग सहेली पैदल अपने घर लौट रही थी. तभी बाइक पर सवार पांच से अधिक युवक रास्ते में घात लगाकर खड़े थे. उनलोगों ने नाबालिग सहेलियों के साथ दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया. दोनों पीड़िता द्वारा दी गयी सूचना पर परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे. इधर कटोरिया पुलिस ने गिरफ्तार तीनों युवकों को अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद पुलिस अभिरक्षा में बांका जेल भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

