पालोजोरी. थाना क्षेत्र अंतर्गत पालोजोरी-दुमका मुख्य मार्ग पर फाड़ासिमल गांव के रविवार संध्या लगभग साढ़े पांच बजे दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार फाड़ासिमल गांव निवासी श्याल कुमार दास अपनी स्पलेंडर प्लस बाइक से पालोजोरी बाजार से घर लौट रहा था. इसी दौरान दुमका की ओर से अपाचे बाइक (जेएच15जेड-6951) पर सवार दो युवक तेज गति से फाड़ासिमल गांव के पास बाइक में टक्कर मार दी, जिससे स्पलेंडर बाइक सवार श्यामल दास हवा में लगभग पांच फीट उपर उठकर सड़क पर गिरा. इससे उसके सिर व पैर में गंभीर चोट आई है. वहीं, अपाचे सवार दोनों युवक भी जख्मी हो गया. अपाचे में देवघर जसीडीह के राघोडीह जमनी गांव निवासी अभिषेक कुमार पिता सुमन मंडल व विकास कुमार चौधरी पिता जया चौधरी सवार था. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी पालोजोरी पहुंचाया. जहां सभी का प्राथमिक इलाज किया गया. इसके उपरांत सभी को बेहतर इलाज के लिए दुमका रेफर कर दिया. श्यामल दास व विकास चौधरी के सिर में चोट आई है. चिकित्सक ने सिर का सीटी स्कैन स्केन कराने की सलाह दी है. घायल युवकों के अनुसार वे लोग चुटोनाथ से वापस लौट रहे थे. हाइलार्ट्स : पालोजोरी-दुमका मुख्य मार्ग पर फाडासिमल गांव के पास की घटना
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

