अररिया. आरएस थाना पुलिस ने 10 ग्राम स्मैक के साथ तीन आरोपित को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास 6784 रुपये, डिजिटल तराजू, एल्यूमिनियम रेपर का छोटा-छोटा टुकड़ा, एक पेटीएम क्यूआर कोड, दो मोबाइल फोन को जब्त किया है. पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है. इस संदर्भ में आरएस थानाध्यक्ष अंकुर ने बताया कि सूचना मिली थी कि आरएस थाना क्षेत्र अंतर्गत रजोखर जटवारा टोला नहर वार्ड 05 निवासी जसीम साह व अपने अन्य साथियों के साथ अपने घर पर स्मैक जैसा मादक पदार्थ का भंडारण व क्रय विक्रय किया जाता है. सूचना मिलते ही एक टीम का गठन किया गया, जिसमें पुअनि विजय कुमार, सअनि गणेश साह, महिला सिपाही व अन्य पुलिस बल के साथ उक्त स्थान पर छापेमारी की है. साथ में मौके पर दंडाधिकारी के रूप में प्रभारी अंचल निरीक्षक सह राजस्व कर्मचारी अभय कुमार यादव के साथ जटवारा टोला नहर वार्ड 05 जसीम साह के घर छापेमारी कर घर में एक काले रंग के पन्नी में स्मैक व रुपये बरामद किया. पुलिस ने मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अभियुक्त आरएस थानांतर्गत रजोखर निवासी जसीम साह पिता मो नईम, मो वसीम पिता शाहबुद्दीन व मो नवाब पिता मो शौकत शामिल है. थानाध्यक्ष अंकुर ने बताया कि तीनों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

