सासामुसा. दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण ढंग से कराने को लेकर विश्वंभरपुर थानाध्यक्ष मुकेंद्र कुमार की अध्यक्षता में बलिवन सागर, विनोद मटिहनियां व सिपाया ढाला सहित कई बाजारों में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. थानाध्यक्ष ने लोगों से आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि पूजा पंडालों में सादे वेश में महिला पुलिस जवानों के साथ सुरक्षा बल की तैनाती होगी. साथ ही सभी वालंटियर को पहचान पत्र के साथ रहना अनिवार्य होगा. थानाध्यक्ष ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि दुर्गापूजा के दौरान ऑर्केस्ट्रा और डीजे बजाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा. अगर कोई इसका उल्लंघन करता है, तो उपकरण जब्त कर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. बिना लाइसेंस के कोई भी जुलूस नहीं निकाला जायेगा. शरारती तत्वों पर विशेष नजर रखी जायेगी और गड़बड़ी फैलाने वालों को बख्शा नहीं जायेगा. बैठक में दोनों समुदायों के प्रतिनिधियों और पूजा समितियों से शांति बनाये रखने की अपील की गयी. मौके पर पूर्व मुखिया पशुपतिनाथ तिवारी उर्फ बड़कू तिवारी, मुखिया प्रतिनिधि लवनारायण प्रसाद सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

