13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गांव के बीच शराब दुकान खोलने का विरोध, ग्रामीणों ने की जमकर नारेबाजी

शराब की दुकान खुलने से क्षेत्र में नशेड़ियों का जमावड़ा लग सकता है

उधवा. प्रखंड क्षेत्र के कटहलबाड़ी बाजार स्थित भीड़भाड़ वाले इलाके में अंग्रेजी शराब दुकान खोलने की खबर से ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया. गुरुवार की शाम जब शराब से भरी एक पिकअप वैन प्रस्तावित दुकान स्थल पर पहुंची, तो स्थानीय लोगों ने विरोध करते हुए उसे घेर लिया और वैन से शराब की पेटियां उतरने से रोक दीं. बताया गया कि यह शराब की खेप सुकुमार मंडल के घर में प्रस्तावित शराब दुकान के लिए लायी गयी थी. जैसे ही शराब उतारने की प्रक्रिया शुरू हुई, बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गये और जमकर विरोध प्रदर्शन करने लगे. ग्रामीणों ने बताया कि जिस स्थान पर शराब की दुकान खोली जा रही है, उसके पास ही मदरसा, शिशु शिक्षा मंदिर, बैंक ऑफ इंडिया की सीएसपी शाखा सहित कई शैक्षणिक संस्थान एवं घनी आबादी है. ऐसे में शराब दुकान खुलने से क्षेत्र का सामाजिक वातावरण बिगड़ने की आशंका है. महिलाओं, छात्राओं और छोटे बच्चों के लिए यह स्थान असुरक्षित हो सकता है. ग्रामीणों ने आशंका जतायी कि शराब की दुकान खुलने से क्षेत्र में नशेड़ियों का जमावड़ा लग सकता है, जिससे छेड़खानी, अश्लील हरकतें और शांति भंग जैसी घटनाएं घट सकती हैं. ग्रामीणों में विनय मंडल, अजीत मंडल, सुजीत दास, आशीष मंडल, सूरज मंडल, तिलक मंडल, कुंदन कुमार मंडल, बबलू मंडल समेत अन्य ने एक सुर में कहा कि गांव के बीचों-बीच शराब दुकान खुलने से जनजीवन प्रभावित होगा. सभी ने मांग किया कि इस दुकान को किसी अन्य उपयुक्त स्थान पर स्थानांतरित किया जाये. सूचना मिलते ही राधानगर गश्ती पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाकर शांत कराया. फिलहाल प्रस्तावित शराब दुकान को बंद रखा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel