समेली ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण व प्रबंधन कार्यक्रम के तहत समेली प्रखंड के डूमर पंचायत में रविवार को विकास कार्यों की सौगात दी गयी. विधायक विजय सिंह ने नारियल फोड़कर कई सड़क योजनाओं का शिलान्यास किया. अध्यक्षता डूमर पंचायत के मुखिया मनीष ठाकुर ने की. मंच संचालन भाजपा प्रखंड अध्यक्ष कुमोद कुमार मंडल ने किया. मो बाबू के घर से सीरालुल मियां के घर पोखर होते हुए पुचो शर्मा के घर से एनएच-31 तक, डूमर एमआर रोड से मंडल टोला तक, कामदेव पोद्दार के घर से पूरब टोला तक जाने वाली ग्रामीण सड़कों के निर्माण कार्य की शुरुआत की गयी. विधायक विजय सिंह ने कहा कि ग्रामीण इलाकों का विकास सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है. भोला प्रसाद मंडल, बिनोद चौधरी, मुखिया राजेश कुमार मंडल, सरपंच रमजान अली, रामनाथ राय, भारतेंदु भारती, सुनील कुमार शर्मा, मनोवर आलम, शंभू ठाकुर, बहादुर ऋषि, मंटू साहनी, शिवचरण मंडल, सुमन शर्मा शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

