चतरा. तेली साहू समाज संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष संजय स्नेही ने हंटरगंज प्रखंड के जोरी, सरदम व सिजुआ गांव में समाज के लोगों के साथ बैठक की. इस मौके पर 23 दिसंबर को लातेहार के कार्निवल्स रिसोर्ट में आयोजित स्वागत समारोह में शामिल होने की अपील की. समारोह में बिहार प्रदेश के तेली साहू महासभा के अध्यक्ष सह मोरवा के विधायक रणविजय साहू को सम्मानित किया जायेगा. उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है. मौके पर जिलाध्यक्ष कृष्णा कुमार साहू, पूर्व जिलाध्यक्ष मुरारी साव, पिंटू साव, प्रेम साव, डॉ अखिलेश साव, केदार साव, दिलीप साव समेत कई उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

