गिद्धौर. थाना क्षेत्र के रामनवमी मेलाटांड़ के समीप एक हाइवा (जेएच 02 बीटी-0462) शुक्रवार की रात अनियंत्रित होकर पीपल पेड़ से टकरा गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि चालक की मौत हो गयी, जबकि खलासी फरार हो गया. मृत चालक की पहचान गिद्धौर थाना क्षेत्र के गुरवाही केंदुआ गांव निवासी 24 वर्षीय राकेश यादव (24) के रूप में की गयी, जो गणेश यादव का पुत्र था. चालक सिमरिया में अपनी नानी के घर रहता था और कोल वाहन चलाता था. बताया गया कि कटकमसांडी रेलवे साइडिंग से कोयला डंप कर वह हाइवा लेकर लौट रहा था. चालक ने उप चालक को वाहन चलाने दे दिया और खुद सो गया. इस दौरान उप चालक ने उक्त स्थल पर पेड़ में टक्कर मार दी. सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और वाहन में दबे चालक को किसी तरह बाहर निकाला. शव इस तरह वाहन में फंसा था, जिसे निकालने के लिए जेसीबी का सहारा लेना पड़ा. शव को शनिवार को सदर अस्पताल चतरा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

