पूर्णिया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगामी 15 सितम्बर को पूर्णिया आगमन को लेकर नगर निगम क्षेत्र में जोरदार तैयारियां शुरू हो गयी हैं. भाजपा नेत्री एवं उपमहापौर पल्लवी गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री के स्वागत को लेकर पूरे नगर निगम को विशेष रूप से सजाया और संवारा जाएगा.उन्होंने कहा कि पूरे नगर निगम क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा. इसके तहत सड़कों, गलियों और सार्वजनिक स्थानों पर सफाई के साथ-साथ ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी कराया जाएगा. पल्लवी गुप्ता ने नगर आयुक्त को निर्देश देते हुए कहा कि शहर में कहीं भी अतिक्रमण है तो उसे तत्काल हटाया जाए ताकि आने वाले अतिथियों और जनता को किसी भी तरह की परेशानी न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

