चांदन. प्रखंड प्रमुख रविश कुमार ने शुक्रवार को विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन किया. इस क्रम में दक्षिणी वारने पंचायत के सिद्धूडीह में पीसीसी सड़क निर्माण, उत्तरी वारने के नारायणडीह एवं चांदन पंचायत के महादलित टोला में सामुदायिक भवन का जीर्णोद्धार, दक्षिणी कस्बा वसीला के पहाड़पुर एवं खिजुरिया में पीसीसी सड़क निर्माण, असुढा के वार्ड नं नौ में पीसीसी सड़क का निर्माण और बडफेरा-तेतरिया पंचायत के वार्ड नंबर एक में पीसीसी सड़क निर्माण शामिल हैं. उद्घाटन कार्यक्रम में बीडीओ अजेश कुमार, बीपीआरओ अवनीश कुमार, उपप्रमुख दिनेश प्रसाद सिंह, पंसस छोटेलाल भगत, कासिम अंसारी, जागेश्वर रविदास, गणेश सोरेन, सरताज अंसारी, मैमूल अंसारी, रामजी हेंब्रम, हीरा तुरी, पवन मंडल, सुजीत रामानी, शमशेर अंसारी, रामजी मुखिया, मुखिया बालकिशोर सोरेन आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

