रूपौली. रुपौली विधानसभा क्षेत्र के चार और पुलों का टेंडर निकल चुका है. टेंडर होने के साथ ही निर्माण प्रारंभ हो जाएगा. उक्त जानकारी विधायक शंकर सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि पिछले जुलाई माह में सर्वे टीम द्वारापुलों का सर्वे किया गया था. तभी से वे इस प्रयास में थे कि जितना जल्द टोपडा, दीना सिंह बासा, बिषहरिया, घोसई आदि घाटों का टेंडर हो जाये. अभी तत्काल चार घाटों का टेंडर के लिए तिथि जारी हो चुकी है.टोपडा पुल की लंबाई लगभग 58 मीटर होगी. यह पुल लगभग पांच करोड़ 23 लाख की लागत से बनेगा. इसी तरह लगभग 58 मीटर लंबी दीना सिंह बासा पुल पर पांच करोड़ चालीस लाख रूपये खर्च किये जायेंगे. बीकोठी के घोसई घाट की भी लंबाई लगभग 58 मीटर होगी तथा इस पर पांच करोड़ 53 लाख रूपये और विषहरिया घाट पर लगभग 11 करोड़ रूपये खर्च किये जायेंगे. उन्होंने कहा कि इसके अलावा वे लगातार क्षेत्र के पुल-पुलियों के लिए प्रयासरत हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

