17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. पशु चारा लेकर लौटने के दौरान डूबने से गयी किशोर की जान

गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के तेरसिया दियारा में हुई घटना, वार्ड तीन निवासी अनिल राय के 17 वर्षीय पुत्र बद्री विशाल कुमार के रूप में हुई पहचान

हाजीपुर. गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के तेरसिया दियारा में रविवार को पशु चारा लेकर लौटने के दौरान बाढ़ के पानी में डूबने से एक किशोर की मौत हो गयी. मौत की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया. परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है. मृतक तेरसिया पंचायत के वार्ड संख्या तीन निवासी अनिल राय के 17 वर्षीय पुत्र बद्री विशाल कुमार बताया गया. घटना के संबंध में बताया गया कि किशोर अपने पशु के लिए चारा लाने के लिए बाढ़ के पानी में तैर कर दियारा गया था. पशु चारा लेकर लौटने के दौरान वह गहरे पानी में पैर फिसलने के क्रम में डूब गया. किशोर को डूबते देख लोगों ने शोर मचाया. किशोर के डूबने की सूचना पर स्थानीय लोग एवं परिवार वाले जुट गए. घटना की जानकारी स्थानीय थाना की पुलिस को दी गई. घटना की सूचना पर जुटे स्थानीय लोगों की मदद से घंटों कड़ी मशक्कत के बाद किशोर को पानी से बाहर निकाला गया. आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. अस्पताल में डाक्टर ने उसे जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. किशोर के मौत की सूचना पर गांव में कोहराम मच गया. परिवार वालों का रोते-रोते बुरा हाल है. घटना की जानकारी मिलते ही तेरसिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मुकेश राय सदर अस्पताल पहुंच कर स्वजन को ढांढस बंधाया एवं हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. इन्होंने मृतक के परिवार को अविलंब सरकारी सहायता देने की स्थानीय एवं जिला प्रशासन से मांग की. घटना के संबंध में इन्होंने बताया कि किशोर अपने पशु के लिए चारा लाने के लिए बाढ़ के पानी में तैर कर ही गया था. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कागजी कार्रवाई के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव उसके बाद परिजनों को सौंप दिया. जिसके बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार के लिए शव को गांव चले गए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel