मुजफ्फरपुर. नगर कॉलोनी निवासी रूपक कुमार ने भारत संचार निगम के महाप्रबंधक को आवेदन देकर हाजीपुर बीएसएनएल कार्यालय में में भ्रष्टाचार, अभिलेख छुपाने, मारपीट करने और फाइल चोरी का झूठा आरोप लगाने की शिकायत की है. रूपक कुमार ने कहा कि वह बीएसएनएल की एजेंसी का वैध पावर ऑफ एटॉर्नी होल्डर हैं. दस वर्षों से लगातार कार्यालयों का चक्कर लगाता रहा, लेकिन आज तक भुगतान नहीं किया गया. मेरे साथ बीएसएनएल कार्यालय में मारपीट की गयी, जिससे मेरा सिर फट गया. रूपक कुमार ने न्याय की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

