: जीएम से ली उत्पादन व डिस्पैच की जानकारी टंडवा. सीसीएल के सीएमडी नीलेंदू कुमार सिंह सोमवार को टंडवा पहुंचे, जहां उन्होंने मगध व आम्रपाली कोल परियोजना का दौरा किया. वहां माइंस निरीक्षण के बाद अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया. सीएमडी सबसे पहले मगध गये, जहां जीएम चितरंजन कुमार व पीओ एस सत्यनारायणा ने उनका स्वागत किया. इस दौरान सीएमडी ने मगध में उत्पादन व डिस्पैच की जानकारी जीएम से ली. बताया गया कि मगध में अबतक 13.20 मिलियन टन कोयला उत्पादन कर लिया गया है. वहीं 12.47 मिलियन टन कोयले का डिस्पैच हुआ. सीएमडी ने वित्तीय वर्ष में 24 मिलियन टन टारगेट पर कार्य करने का निर्देश दिया. वहीं आम्रपाली में जीएम अमरेश कुमार व पीओ मो अकरम ने सीएमडी का स्वागत किया. माइंस का निरीक्षण कर उत्पादन व डिस्पैच से जुड़ी जानकारी ली. बताया गया कि आम्रपाली ने वित्तीय वर्ष में अबतक 8.5 मिलियन टन कोयला कोल उत्पादन किया, जिसके विरुद्ध 9.5 मिलियन टन कोयले का डिस्पैच किया. उन्होंने जीएम आम्रपाली को लक्ष्य के अनुरूप उत्पादन व डिस्पैच करने का निर्देश दिया. सीएमडी ने चंद्रगुप्त कोल माइंस से कोयला उत्पादन शुरू करने की दिशा में कदम उठाने का निर्देश दिया. श्री सिंह ने आम्रपाली में आयी नयी खनन कंपनी नागार्जुन के खनन पैच का भी जायजा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

