मनेर. मनेर थाना क्षेत्र के ब्रह्मचारी का 10 वर्षीय बालक महाराष्ट्र के बाराहमती में दोस्तों के साथ नहाने के क्रम में डूब गया. हालांकि मृतक के पिता का कहना है कि दोस्तों ने ही उसे तालाब में डुबो दिया. मनेर थाना क्षेत्र के ब्रह्मचारी जमौगी टोला निवासी हलचल राय महाराष्ट्र के बाराहमती जिले में दूध की डेयरी में दुहाई का कार्य करते हैं. वहीं पर अपने पुत्र सिद्धार्थ कुमार को भी रखे हुए थे. दो दिनों पूर्व उनका पुत्र के बारे में बताया गया कि वह तालाब में डूब गया है. हलचल राय का कहना है कि उसके पुत्र को उसके दोस्तों ने ही डुबो दिया. वहीं जब इलाज के लिए अस्पताल पहले सुबह ले गए हैं तो उसे रात्रि तक कुछ भी नहीं बताया गया. इस घटना में डेयरी मलिक को भी दोषी बताते हैं. वहीं उनका कहना है कि प्रदेश के हवाला देते हुए किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई करने पर बुरे अंजाम की धमकी भी दी. रविवार को ब्रह्मचारी शव के पहुंचने पर परिजनों में कोहराम मच गया.
मसौढ़ी. दरधा नदी में डूबने से महिला की मौत
मसौढ़ी. धनरूआ थाना क्षेत्र के लक्ष्मीचक गांव के पास दरधा नदी में रविवार शाम एक महिला की डूबने से मौत हो गयी. मृतका की पहचान हवलदारचक गांव निवासी स्व नागेश्वर प्रसाद की विधवा आनंदी देवी (50 वर्ष) के रूप में हुई है. रविवार शाम आनंदी देवी वीर बाजार से खरीदारी करने जा रही थी. बताया जाता है कि वह दरधा नदी के तटबंध के किनारे से होकर पैदल जा ही रही थी. इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वह नदी में गिर गयीं. नदी में गहरा पानी होने के कारण वह डूब गयी. स्थानीय गोताखोरों की मदद से काफी मशक्कत के बाद शव को पानी से बाहर निकाला गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

