13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिक्षकों को मिला शिक्षा भूषण सम्मान

परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ की प्रदेश इकाई ने विद्यापति मार्ग में राज्य पंचायत परिषद में शिक्षक सम्मान समारोह मनाते हुए शिक्षकों को शिक्षा भूषण सम्मान-2025 से सम्मानित किया

संवाददाता, पटना परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ की प्रदेश इकाई ने विद्यापति मार्ग में राज्य पंचायत परिषद में शिक्षक सम्मान समारोह मनाते हुए शिक्षकों को शिक्षा भूषण सम्मान-2025 से सम्मानित किया. कार्यक्रम की शुरुआत में परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ जिला इकाई नालंदा के जिला महासचिव स्व राजीव रंजन के तैल चित्र पर पुष्पांजलि एवं माला अर्पित करते हुए दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. इसके बाद कार्यक्रम की शुरुआत हुई. कार्यक्रम में पर्यटन विभाग के मंत्री राजू सिंह, महासंघ के प्रदेश संयोजक प्रणय कुमार, कार्यकारी प्रदेश संयोजक नवनीत कुमार, पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता नलीन कुमार सहित कई लोग शामिल हुए. महासंघ के प्रदेश कार्यकारी संयोजक नवनीत कुमार ने अपने स्वागत भाषण में शिक्षा एवं शिक्षकों की बेहतरी के लिए कई उपाय बताते हुए इनकी समस्याओं के ससमय समाधान के लिए सरकार से आग्रह किया. महासंघ के प्रदेश संयोजक प्रणय कुमार ने पूरे प्रदेश से आये हुए सम्मान के लिए चयनित शिक्षकों से संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक समाज की रीढ़ हैं. हमें अन्य विपरीत परिस्थितियों से भी धैर्य का दामन नहीं छोड़ना होगा. इसके अलावा उन्होंने राज्य के सभी कोटि के शिक्षकों, प्रधानाध्यापक, प्रधान शिक्षक, नियोजित शिक्षक, विशिष्ट शिक्षक, विद्यालय अध्यापन विद्यालय सहायक एवं विद्यालय परिचारियों की विभिन्न समस्याओं की चर्चा की. मुख्य वक्ताओं में महासचिव अखिलेश कुमार सिंह, प्रदेश कोषाध्यक्ष अशोक कुमार, मृत्युंजय कुमार ठाकुर, जमिल अहमद विद्रोही, देवेंद्र प्रसाद सिंह, दाउद अली, मनोज कुमार सिंह, शिशिर कुमार पांडेय शामिल हुए. समारोह में सम्मानित होने वाले शिक्षकों में संजीत कुमार शर्मा, जितेंद्र पांडेय, नलिन निरंजन, अभय कुमार, प्रीति कुमारी, उमेश कुमार दिवाकर, राजीव कुमार, मुकेश कुमार, समेत सैकड़ों शिक्षकों को सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel