17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news : शिक्षकों ने शपथ पत्र देने का किया विरोध, जलायी आदेश की प्रति

अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ कर रहा चरणबद्ध आंदोलन

अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ कर रहा चरणबद्ध आंदोलन रांची . शिक्षकों के वेतन वृद्धि के लिए शपथ पत्र देने का शिक्षक संघ विरोध कर रहा है. अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने शुक्रवार को जिला शिक्षा कार्यालय में इससे संबंधित आदेश की प्रति को जलाया. जिला शिक्षा कार्यालय में काफी संख्या में शिक्षक एकत्र हुए थे. अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश प्रवक्ता नसीम अहमद ने बताया कि शिक्षकों के वेतन वृद्धि के लिए हिंदी टिप्पण परीक्षा पास करना अनिवार्य नहीं है. इसके बाद भी शिक्षकों के लिए इसे अनिवार्य किया जा रहा है. शिक्षकों से वेतन वृद्धि के लिए शपथ पत्र देने को कहा जा रहा है. इस आदेश के कारण जिला के लगभग तीन हजार शिक्षकों का वेतन वृद्धि लंबित है. रांची के अलावा अन्य जिलों में शिक्षकों को वेतन वृद्धि का लाभ दे लिया गया है. वेतन वृद्धि का लाभ नहीं मिलने से शिक्षकों में आक्रोश है. संघ ने इसके विरोध में चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा की है. शिक्षकों ने जारी आदेश वापस नहीं लेने पर आंदोलन और तेज करने की घोषणा की है. विरोध करने वालों में संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनूप केसरी, जिला अध्यक्ष सलीम सहाय तिग्गा, राकेश कुमार, अजय ज्ञानी, संतोष कुमार, कृष्णा शर्मा, विमलेश कुमार, मनोज पांडे, अरविंद कुमार, जुबैर आलम, अगमलाल महतो समेत अन्य शिक्षक शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel