बुंडू.
बिरसा मुंडा डीएवी आवासीय विद्यालय बुंडू में शिक्षक दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत देश के द्वितीय राष्ट्रपति और महान शिक्षाविद् सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गयी. प्राचार्य आकाश कुमार सिन्हा ने शिक्षक की महिमा और उनके समाज में योगदान पर प्रकाश डाला. उन्होंने शिक्षा के महत्व और शिक्षक-छात्र संबंध की गहरायी पर जोर दिया. छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समा बांधा. मौके पर शिक्षक बिट्टू जायसवाल, अजीत कुमार शर्मा, नीरज कुमार मिश्र आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

