अररिया. बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ, जिला अररिया के अध्यक्ष मो जाफर रहमानी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि पुरानी पेंशन लागू करने की मांग को लेकर देश भर में अभियान चलाने वाली शिक्षक कर्मचारी संगठन एनएमओपीएस के आह्वान पर पूरे प्रदेश की भांति एक सितंबर को जिले के हजारों शिक्षक व कर्मचारी काला दिवस के रूप में मनायेंगे. शिक्षक व कर्मचारी अपने-अपने कार्यालय अथवा विद्यालय में काला पट्टी बांध कर कार्य करेंगे. विदित हो कि एक सितंबर 2005 को बिहार सरकार ने शिक्षकों व कर्मचारियों के लिये लागू पुरानी पेंशन व्यवस्था को समाप्त कर दिया था. साथ हीं नई पेंशन स्कीम बहाल किया था. सरकार के शिक्षक-कर्मचारी विरोधी नीति के विरुद्ध काला पट्टी बांध कर आक्रोश जताकर विरोध करेंगे. श्री रहमानी ने कहा कि सांसद, विधायक व मंत्री मात्र 5 साल के लिये निर्वाचित होते हैं, लेकिन उन्हें आजीवन पूर्ण पेंशन व लग्जरी सुविधाएं मिलती है, लेकिन 60 वर्ष तक देश समाज की सेवा करने वाले शिक्षकों व कर्मचारियों के पेंशन को समाप्त कर दिया गया है. यह शिक्षक कर्मचारियों के साथ सरासर अन्याय है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

