11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यूपी से बिहार पहुंचा नकली पेट्रोल-डीजल बनानेवाले सॉल्वेंट से भरा टैंकर जब्त, चालक-खलासी गिरफ्तार

गोपालगंज पुलिस ने नकली पेट्रोल व डीजल बनाने के लिए यूपी से लाये गये सॉल्वेंट से भरे टैंकर को जब्त कर बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने टैंकर चालक व खलासी को गिरफ्तार कर लिया है.

कुचायकोट. गोपालगंज पुलिस ने नकली पेट्रोल व डीजल बनाने के लिए यूपी से लाये गये सॉल्वेंट से भरे टैंकर को जब्त कर बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने टैंकर चालक व खलासी को गिरफ्तार कर लिया है. ये सफलता कुचायकोट पुलिस को यूपी-बिहार के बलथरी चेक पोस्ट पर वाहन जांच के दौरान मिली है. पुलिस के अनुसार उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से बिहार के पूर्वी चंपारण नकली डीजल व पेट्रोल बनाने के लिए लाया जा रहा 7610 लीटर सॉल्वेंट जब्त किया गया है. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने टैंकर के चालक और उपचालक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार चालक उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के बिलसंड थाना क्षेत्र के थसुगंज निवासी हरपाल उर्फ पप्पू तथा बुलंदशहर के अगौत थाना क्षेत्र के ढकौली गांव निवासी सुभाष सिंह बताये जा रहे हैं. टैंकर पर रिलायंस कंपनी का लोगो लगाकर सॉल्वेंट की तस्करी की जा रही थी. पुलिस ने इस गिराेह में शामिल नकली तेल माफिया की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है.

नकली डीजल-पेट्रोल बनाने में होना था इस्तेमाल :

पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि कुचायकोट थानाध्यक्ष सुनील कुमार की टीम बलथरी चेक पोस्ट पर वाहनों की जांच-पड़ताल कर रही थी. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश की तरफ से आ रहे रिलायंस का लोगो लगे एक टैंकर को रोककर पुलिस ने जब उसकी जांच-पड़ताल की, तो टैंकर में डीजल पेट्रोल की जगह लाया जा रहा सॉल्वेंट जब्त किया गया. पूछताछ में यह बात सामने आयी कि जब्त किये गये सॉल्वेंट का इस्तेमाल नकली डीजल पेट्रोल बनाने में किया जाना था. पुलिस ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार दोनों आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी कर जेल भेज दिया.

महज 38 रुपये में तैयार होता है नकली तेल :

नकली डीजल और पेट्रोल बनाने वाले गिरोह में शामिल एक वर्कर ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि थिनर, सॉल्वेंट और रंग मिलाकर महज 38 रुपये में नकली पेट्रोल-डीजल तैयार किया जाता है. जिसको तेल माफिया सारण-चंपारण के जिलों में कई पेट्रोल पंपों और दुकानों पर सप्लाइ करते हैं. नकली तेल बनाने के बाद इसे दोगुने रेट में पंप संचालकों तक पहुंचाया जाता है.

रंग मिलते ही बनता है नकली पेट्रोल :

पुलिस ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया, उन्होंने बताया कि 20 लीटर थिनर और केमिकल के मिश्रण में 50 ग्राम रंग मिलते ही पेट्रोल बन जाता है. पुलिस जानना चाहती है कि नकली पेट्रोल-डीजल कैसे बनता है, इसके लिए गिरोह के सरगना तक पहुंचने के लिए छापेमारी कर रही है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel