13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वामी विवेकानंद के पदचिह्नों पर चलने की जरूरत : विधायक

टंडवा. स्वामी विवेकानंद चेतना जागृति सेवा संस्थान के तत्वावधान में चुंदरुधाम में स्वामी विवेकानंद की जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के संस्थापक प्रो बिगुल प्रसाद गुप्ता ने की.

टंडवा. स्वामी विवेकानंद चेतना जागृति सेवा संस्थान के तत्वावधान में चुंदरुधाम में स्वामी विवेकानंद की जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के संस्थापक प्रो बिगुल प्रसाद गुप्ता ने की. कार्यक्रम में विधायक कुमार उज्ज्वल के अलावा अजीत सिन्हा, सांसद प्रतिनिधि ईश्वर दयाल पांडेय, प्रेम विकास, सुनील चौरसिया ने मुख्य रूप से भाग लिया. अतिथियों ने विवेकानंद की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया. मौके पर विधायक ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के पदचिह्नों पर चलने की जरूरत है, उन्होंने कहा था उठो, जागो और लक्ष्य की प्राप्ति होने तक रुको मत, इसके एक-एक शब्द को जीवन मे उतारने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि विवेकानंद पुस्तकालय सह वाचनालय की मांग वर्षो से हो रही है, जिसे जल्द बनाया जायेगा. अजीत सिन्हा ने संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्था मानव सेवा को धर्म मानकर कार्य कर रही है. इस दौरान बच्चों के बीच गीत, संगीत, भाषण समेत अन्य प्रतियोगिता करायी गयी, जिसमें सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर गरीब व असहायों के बीच कंबलों का वितरण किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में कुलदीप साव, शंभु राणा, जानकी महतो, सिकंदर मुंडा, दिनेश ठाकुर, सन्नी आर्या, रामेश्वर महतो, दिलीप महतो, राजेंद्र कुमार, शंभु कुमार समेत कई उपस्थित थे. संचालन जगरनाथ भोक्ता ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel