रांची. सिरमटोली और कांटाटोली फ्लाइओवर बनने का लाभ राहगीरों को नहीं मिल पा रहा है. दोनों फ्लाइओवर बनने से जहां मेकन चौक से कांटाटोली के आगे का सफर आसान हो गया था. चंद मिनटों में सफर पूरा हो जा रहा था. पर अब फिर से पहले वाली दशा हो गयी है. जितना समय इन फ्लाइओवर के कारण बचता है, उतना ही वक्त नये कनेक्टिंग फ्लाइओवर या चुटिया के जाम में राहगीरों का बर्बाद हो रहा है. राहगीर फ्लाइओवर का आनंद सप्ताह भर भी ठीक से नहीं ले सके कि कनेक्टिंग फ्लाइओवर के लिए योगदा सत्संग के पास पाइलिंग का काम शुरू करा दिया.
15 मिनट तक जाम में फंस रहे लोग
पाइलिंग के काम से ट्रैफिक व्यवस्था बेतरतीब हो गयी है. आगे निकलने की होड़ में और जाम लग रहा है. यहां 15 मिनट तक लोग फंस रहे हैं. वहीं बहूबाजार से चुटिया होते हुए सिरमटोली जाने में भी चार पहिया वाहनों को 15 मिनट से अधिक समय लग रहा है.
पीक आवर में राहत नहीं
पाइलिंग का काम पीक आवर में भी जोरों पर रहता है. राहगीरों का कहना है कि इस आवर में थोड़ी राहत देनी चाहिए. फिलहाल रात में काम हो और दिन में लोगों को राहत दी जाये, ताकि ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त हो सके.
महीनों चलेगा काम, बढ़ेगी समस्या
अभी पाइलिंग का काम महीनों चलेगा. पाइलिंग का काम आगे बढ़ता जायेगा, वहीं पाइलिंग वाली जगह पर पिलर का काम शुरू होगा. ऐसे में पूरा घेराव करके काम होगा, जिससे पूरी सड़क संकीर्ण होती जायेगी. फिलहाल एक ही जगह पर ब्लॉक किया गया है. आनेवाले समय में बीच से पूरी सड़क को घेरा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

