10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिधवलिया भारत शुगर मिल में नवंबर के अंतिम सप्ताह से शुरू होगी गन्ने की पेराई

सिधवलिया. जिले के सिधवलिया स्थित भारत शुगर मिल में गन्ना पेराई कार्य नवंबर माह के अंतिम सप्ताह से शुरू होगा.

सिधवलिया. जिले के सिधवलिया स्थित भारत शुगर मिल में गन्ना पेराई कार्य नवंबर माह के अंतिम सप्ताह से शुरू होगा. इस बार 60 लाख क्विंटल गन्ना पेराई का लक्ष्य रखा गया है. यह जानकारी बिड़ला ग्रुप के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर पंकज सिंह ने दी. उन्होंने मिल परिसर से शरदकालीन गन्ना बोआई के लिए किसानों को जागरूक करने के रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होंने कहा कि अधिक उत्पादन के लिए किसानों को शरदकालीन बोआई को अपनाना चाहिए. इसके लिए मिल द्वारा कृषि यंत्रीकरण और आधुनिक उपकरणों की मदद उपलब्ध करायी जा रही है. साथ ही किसानों को सलाह दी गयी कि वे गन्ने के साथ अंतरवर्ती फसलें लगाकर अतिरिक्त लाभ लें. मिल के कार्यपालक अध्यक्ष विकासचंद्र त्यागी ने किसानों को एटीएसपी कार्यक्रम के तहत उपलब्ध कराये जा रहे उपकरणों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि ये उपकरण अनुदानित दर पर दिये जा रहे हैं, जिससे किसान कम खर्च में अधिक लाभ कमा सकें. कार्यक्रम में आदिशक्ति मां थावे बड चिप सेंटर जीविका समूह की सुनीता देवी और जरीना खातून को सिंगल बड विधि से गन्ना बोआई में योगदान के लिए अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. इस समूह को पूर्व में भी गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान द्वारा सम्मानित किया जा चुका है. मौके पर गन्ना विभाग के कार्यपालक उपाध्यक्ष संजीव शर्मा, महाप्रबंधक आर.एस. मिश्रा, एचआर शशिभूषण उपाध्याय समेत बड़ी संख्या में अधिकारी और किसान मौजूद थे. रैली में सैकड़ों कर्मी शामिल हुए और किसानों को शरदकालीन बोआई के लिए प्रेरित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel